1943 की ब्लॉकबस्टर जिसने टिकट सेल में आज के जमाने की पुष्पा 2, दंगल जैसी फिल्मों को दिया था पछाड़, 184 हफ्तों तक देखने आए थे दर्शक
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियन सिनेमा शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करता रहा है. अपने 100 साल से भी ज्यादा पूरे कर चुका इंडियन सिनेमा तमिल, तेलुगू और कई साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी जाना जाता है. वैसे आज के समय में साउथ सिनेमा ही इंडियन सिनेमा की पहचान बन चुका है. इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मों में साउथ सिनेमा की फिल्मों की लिस्ट लंबी है, लेकिन आज हम बात करेंगे उस हिंदी फिल्म की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे पहले 1 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी और इसकी कमाई का यह रिकॉर्ड 10 सालों तक बरकरार रहा था. यह फिल्म शोले, मुगल ए आजम, डिस्को डांसर और क्रांति में से कोई भी नहीं है. इस फिल्म ने उस समय में आज की बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्में 3 इडियट्स, पुष्पा 2 और दंगल से भी ज्यादा टिकट सेल की थीं.
75 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल हम बात कर रहे हैं 75 साल पुरानी फिल्म किस्मत (1943) की, जिसे ज्ञान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अशोक कुमार, मुमताज शांति और शाह नवाज ने लीड रोल प्ले किया था. यह फिल्म 9 जनवरी 1943 को रिलीज हुई थी और यह उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. महज 2 लाख रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 1.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग अपने नाम कर लिया था. किस्मत एक बोल्ड थीम पर बेस्ड एंटी-हीरो की फिल्म थी, जिसमें एक अविवाहित महिला प्रेग्नेंट हो जाती है.
पुष्पा 2, दंगल और 3 इडियट्स से कैसे आगे?
बता दें, किस्मत को देखने के लिए 3.5 करोड़ दर्शक थिएटर में जुटे थे. कथित तौर पर कहा जा सकता है कि फिल्म उस समय की सुपरहिट फिल्म है. जबकि पुष्पा 2 का फुटफॉल (2 करोड़), 3 इडियट्स (3.2 करोड़), धूम 3 (3.4 करोड़) और गजनी का (2.4 करोड़) फुटफॉल था. किस्मत ने 75 साल पहले एक ही थिएटर से 12 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. यह फिल्म 184 हफ्तों तक थिएटर में चली थी. ऐसे में किस्मत भारत की पहली ऐसी फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है, जिसने 1 करोड़ रुपये सबसे पहले कमाए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Vijaya Ekadashi 2025 : विजया एकादशी पर तुलसी चालीसा पाठ करने का जानिए आसान तरीका
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
उत्तराखंड में 200 अवैध मदरसों की पहचान, फंडिंग की भी होगी जांच
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
1 हफ्ते में आपके आंख के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स पड़ जाएंगे हल्के, बस इस होममेड Under eye cream को करिए अप्लाई
January 10, 2025 | by Deshvidesh News