Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

दिल्ली के रुझानों में बंपर बहुमत के बाद आज शाम 7.30 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे पीएम मोदी 

February 8, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के रुझानों में बंपर बहुमत के बाद आज शाम 7.30 बजे बीजेपी दफ्तर जाएंगे पीएम मोदी

Delhi Election Results 2025:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में पूरी तरह से साफ हो जाएगा. रुझानों में बीजेपी को बंपर बहुमत मिल चुका है. अब माना जा रहा है कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की विदाई होगी और बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म हो जाएगा. रुझानों में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7.30 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी

रुझान सामने आने के बाद से बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. वहां पर कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों पर झूमते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी आज शाम को बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने यहां तक कह दिया कि यह रुझान नहीं है, यह नतीजों में तब्दील होंगे और बीजेपी सरकार बनाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

(बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी: फाइल फोटो)

जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. वह बहुत ही खुश हैं और ढोल पर डांस कर इस जीत का जश्न मना रहे हैं. बता दें कि चुनाव के नतीजे अभी आए नहीं हैं. अब तक सिर्फ रुझान ही सामने आ रहे हैं, जिसमें बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. हालांकि नतीजों की घोषणा चुनाव आयोग ही करेगा.

(बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल)

(बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल)

“केजरीवाल, सिसोदिया, आतिशी हारेंगे”

रुझानों में बहुमत मिलने के बाद बीजेपी में खुशी का माहौल है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है और सुशासन चुनने का फैसला किया है. उनको उम्मीद है कि चुनाव परिणाम भी इसी दिशा में जाएंगे. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी जैसे सभी बड़े चेहरे चुनाव हारेंगे क्योंकि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है. यह सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक कोशश है, जिसकी वजह से ये रिजल्ट दिख रहा है. 
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp