कियारा आडवाणी ने नए रंग-ढंग में शेयर किया वीडियो तो बदला अंदाज देख फैंस बोले- हमारे दौर की हेमा मालिनी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ फैशन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वो जहां जाती हैं वहां पर फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. कियारा हाल ही में एक इवेंट में गईं थीं. जिसमें उनका लुक देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. वो उनकी फोटोज और वीडियोज से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. कियारा का ये ब्लैक आउटफिट कमाल का लग रहा है. इसके साथ उन्होंने ढेर सारी एसेसरी कैरी की हुई है.
कियारा ने लुक से किया इंप्रेस
कियारा आडवाणी टीरा के इवेंट में गईं थीं. एक्ट्रेस इस ब्रांड की एंबेसडर हैं. इस वजह से कियारा का लुक खास होना बनता ही था. कियारा ने एक ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था. जिसके साथ उन्होंने ढेर सारी गोल्डन एसेसरी पहनी थी. कियारा का आई मेकअप अपनी तरफ सबका ध्यान खींच रहा था. उन्होंने मोटा-मोटा काजल लगाया था जिसकी वजह से उनकी आंखों से नजरें ही नहीं हट रही हैं.
फैंस हुए दीवाने
कियारा के इस लुक को देखकर लोगों को हेमा मालिन की याद आ गई. एक यूजर ने लिखा-हमारे दौर की हेमा मालिनी. वहीं दूसरे ने लिखा- कियारा जैसा कोई नहीं. एक यूजर ने लिखा- यार ये कितनी ऑसम है. एख यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा लकी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी आखिर बार राम चरण के साथ फिल्म गेम चेंजर में नजर आईं थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खाल कमाल नहीं दिखा पाई थी. उनके पास अभी कई प्रोजेक्ट्स हैं. कियारा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगी. उनके नाम को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी मेकर्स कर चुके हैं. डॉन में कियारा का लुक कैसा होने वाला है ये देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कियारा इन दिनों डॉन 3 की तैयारियों में लगी हुई हैं. वो सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट भी देती रहती हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
90s में शाहरुख खान- सलमान खान से भी बड़ा सुपरस्टार था ये एक्टर, लगातार 20 फ्लॉप फिल्मों से करियर बर्बाद, अब OTT पर देख पहचाना?
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
खाना खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? कब माना जाय इसे डायबिटीज, जानिए नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल रीडिंग
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी है ये छोटी बच्ची, आज बन चुकी है इंडस्ट्री के एक बड़े खानदान की बहू
March 2, 2025 | by Deshvidesh News