जानें कैसी चल रही है महाकुंभ की मोनालिसा की एक्टिंग क्लासेस, वीडियो में बोलीं- मैं तो अनपढ़ गंवार हूं…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

रातों-रात लाइमलाइट और सक्सेस कैसे मिलती है, यह तो वायरल गर्ल मोनालिसा से पूछो, जो महाकुंभ मेले 2025 में कभी माला बेचने का काम करती थी. लेकिन जब सोशल मीडिया पर उनकी कंजी आंखों और भोली सूरत की तस्वीर वायरल हुई तो रातों-रात वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई और तो और उनकी खूबसूरती के कायल बॉलीवुड डायरेक्टर भी हो गए और उन्हें फिल्म तक ऑफर कर दी है. अब मोनालिसा माला बेचने का काम नहीं करती, बल्कि एक्टिंग क्लासेस ले रही हैं और उनकी एक्टिंग क्लासेस कैसी चल रही हैं इस बारे में उन्होंने खुद ही एक वीडियो शेयर करके बताया.
कैसी चल रही है मोनालिसा की एक्टिंग क्लासेस
यूट्यूब पर मोनालिसा ने अपने पेज Monalisa Bhosle 08 पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इस वीडियो में वह व्हाइट कलर का प्रिंटेड कुर्ता पहने नजर आ रही हैं. माथे में बिंदी, खुले बालों में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में वह कह रही हैं कि मैं अभी घर से बाहर निकली हूं, हमारे गुरु बहुत अच्छे हैं मुझे बहुत अच्छी तरह से एक्टिंग सिखा रहे हैं और ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो मुझे डांस भी सिखा रहे हैं. इस वीडियो में मोनालिसा ने अपनी एक दोस्त से भी फैंस को मिलवाया, जो उन्हें पढ़ाई में मदद कर रही हैं. मोनालिसा कहती हैं कि मैं तो अनपढ़ गंवार हूं, लेकिन सब मुझे एक्टिंग से लेकर अच्छे से बात करने का तरीका सिखा रहे हैं. मोनालिसा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और 156000 से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.
किस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी मोनालिसा
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा डायरी ऑफ मणिपुरी फिल्म में पहली बार नजर आने वाली है. जिसका डायरेक्शन सनोज मिश्रा कर रहे हैं. उन्होंने मोनालिसा के गांव पहुंचकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हें साइन किया. इसमें मोनालिसा लीड रोल में रहेंगी. इसके लिए उन्हें 21 लाख रुपए फीस दी जाएगी और एक लाख बतौर साइनिंग अमाउंट भी उन्हें दिया गया हैं. इसी फिल्म की तैयारी वह जोरों-शोरों से कर रही हैं और अपनी एक्टिंग, डांसिंग और पढ़ाई पर भी फोकस कर रही हैं. इसके अलावा मोनालिसा एक बड़े ज्वेलरी ब्रांड को भी एंडोर्स करने वाली हैं, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं.
RELATED POSTS
View all