Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बिग बॉस 18 के फिनाले के एक हफ्ते बाद इस बिग बॉस को भी मिला विनर, फैंस ने बताया योग्य विनर 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 के फिनाले के एक हफ्ते बाद इस बिग बॉस को भी मिला विनर, फैंस ने बताया योग्य विनर

Bigg Boss Kannada Season 11 Finale Winner is Hanumanth: सलमान खान के बिग बॉस 18 के फिनाले के हफ्ते भर बाद बिग बॉस तमिल सीजन 8 और बिग बॉस कन्नड़ 11 का भी फिनाले हो गया है. वहीं कंटेस्टेंट हनुमंत ने विनर का खिताब अपने नाम किया है. त्रिविक्रम राजथ, मंजू और मोक्षिता पाई को हराकर बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 की ट्रॉफी अपने कर दी है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि बिग बॉस कन्नड़ 11 को एक्टर किच्चा सुदीप होस्ट कर रहे थे, जिसकी शुरूआत 29 सितंबर 2024 को 20 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी. 

किच्चा सुदीप 2013 साल से बिग बॉस कन्नड़ को होस्ट कर रहे हैं. वहीं इस सीजन में एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब घर को दो अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया गया. एक शानदार ‘स्वर्ग’ और एक  ‘नरक’ जहां प्रतियोगियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इसके चलते दर्शकों का एंटरटेनमेंट भी बढ़ गया और टीआरपी रेटिंग पिछले सीजन के मुकाबले ज्यादा बढ़ गई.

बिग बॉस कन्नड़ के फिनाले में किच्चा सुदीप ने शो के दौरान सभी प्रतियोगियों और अपनी टीम को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “यह पहली बार है जब मेरे पिता मेरे शो में आए. मेरी मां हमेशा यहां आती थीं.” बात करें कंटेस्टेंट की तो फर्स्ट रनर अप त्रिविकरम को 5 लाख रुपए कैश प्राइज मिला. जबकि विनर हनुमंथ को सीजन की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुएए दिए गए. इसके अलावा उन्हें शो के स्पॉन्सर्स द्वारा 10 लाख का इनाम और मिला है. 

जीत पर हनुमंथ ने जहां होस्ट किच्चा सुदीप के पैर छुए. वहीं कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खेल जीत जाऊंगा. जब मुझे कॉल आया, तो मैंने सोचा कि मैं कुछ मौज-मस्ती करूंगा और वापस आऊंगा, लेकिन यह सच है कि मैं विजेता बन गया हूं, यह  भगवान का आशीर्वाद ही होगा.” हनुमंथ की जीत पर फैंस भी बेहद खुश हैं. वहीं उन्हें सीजन का डिजर्विंग यानी योग्य विनर बताते हुए नजर आ रहे हैं.  
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp