Maha Shivratri 2025: फरवरी में इस दिन रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, जानें तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त, नियम और भोलेनाथ को लगने वाला भोग
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

Maha Shivratri 2025 Date: महाशिवरात्रि का पर्व के पर्व में महज कुछ दिन बचे हैं. हिन्दुओं के लिए महाशिवरात्रि का पर्व बहुत महत्व रखता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पड़ती है. इस साल यह पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि को ‘शिव की महान रात’ के रूप में मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि का उपवास (Maha Shivratri Vrat) रखने की प्रथा काफी सालों से चली आ रही है. कुछ लोग इस व्रत के दौरान पूरा दिन अन्न और जल ग्रहण नहीं करते. वहीं कुछ भक्त फल, दूध और ड्राई फ्रूट्स का सेवन करते हैं. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के भक्त पूरे श्रद्धा भाव से भोले नाथ की पूजा अर्चना करते हैं. भोलेनाथ को इस दिन बेलपत्र दूध, फल और मिठाई अर्पित की जाती है.
महा शिवरात्रि शुभ मुहूर्त- (Maha Shivratri 2025 Shubh Muhurat)
- महा शिवरात्रि तिथि इस बार बुधवार, 26 फरवरी 2025 को पड़ रही है.
- निशिता काल पूजा समय: 12:09 AM – 12:59 AM, 27 फरवरी
- शिवरात्रि पारण समय: 6:48 AM – 8:54 AM, 27 फरवरी
- चतुर्दशी तिथि आरंभ: 26 फरवरी 2025, सुबह 11:08 बजे
- चतुर्दशी तिथि समाप्त: 27 फरवरी 2025, सुबह 8:54 बजे
महाशिवरात्रि स्पेशल रेसिपी- (Maha Shivratri 2025 Special Bhog)
महाशिवरात्रि के दिन भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिए कई चीजों का भोग लगाया जा सकता है. अगर आप घर के बने व्यंजन का भोग लगाना चाहते हैं, तो भांग के पेड़ अर्पित कर सकते हैं. भांग पाउडर, नट्स, मावा और घी को मिलाकर इस स्वादिष्ट पेड़े को तैयार किया जाता है. पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन

महाशिवरात्रि व्रत नियम- (Maha Shivratri Vrat Niyam)
महाशिवरात्रि के दिन, कई भक्त भगवान शिव की तपस्या के रूप में उपवास रखते हैं. कुछ लोग अपनी भक्ति के भाव से ‘निर्जला’ उपवास का पालन करते हैं, पूरे दिन पानी या भोजन से परहेज करते हैं. अन्य लोग ‘फलाहार’ व्रत का पालन करते हैं जिसमें सिर्फ फल और दूध का सेवन करना शामिल है. महाशिवरात्रि व्रत के हिस्से के रूप में बेर, केला, सेब और संतरे जैसे फल खाए जा सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन सात्विक भोज करना चाहिए. इस दिन मांस मदिरा का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. अगर आप व्रत कर रहे हैं तो इस दौरान किसी की बुराई ना करें.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डांस हो तो ऐसा…बुजुर्ग महिला ने शादी के फंक्शन में ‘ढोल जगीरो दा’ पर अपने डांस से मचाया तहलका, ऐसे नाची कि देखते रह गए लोग
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
स्पेस स्टेशन में फंसीं सुनीता विलियम्स धरती पर कब लौटेंगी? जानिए आया है क्या अपडेट
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
अब राहा को देखने को तरस जाएंगे फैंस, ननद करीना के बाद आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News