Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग

सस्पेंस और थ्रिलर मूवी जोनर की बात करते हैं तो बहुत से लोगों को दृश्यम मूवी की याद सबसे पहले आती है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही है जो सस्पेंस और थ्रिल के नाम पर दृश्यम से बहुत आगे थी. दोनों ही फिल्मों का कॉमन फैक्टर था तब्बू. जिनकी जानदार परफार्मेंस ने दोनों ही फिल्मों में खूब तारीफें बटोरी हैं. पर हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म की खास बात ये है कि वो सिर्फ 32 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई थी. फिल्म इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है कि आप एक बार ये फिल्म देखना शुरू करेंगे तो 2 घंटे 19 मिनट से पहले अपनी सीट छोड़ कर उठ नहीं सकेंगे.

कौन सी है ये फिल्म?

ये फिल्म है अंधाधुन. इस फिल्म में आपने आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे को लीड रोल्स में देखा होगा. फिल्म रिलीज हुई थी साल 2018 में. फिल्म में आयुष्मान खुराना आकाश सर्राफ नाम के एक शख्स के नाम के किरदार में है. जिसकी आंखें हैं लेकिन वो अंधे होने का ड्रामा करता है. मजेदार बात ये है कि ये राज फाश होने के बाद भी ये ड्रामा आखिर तक फिल्म के थ्रिल को बनाए रखता है. लेकिन इसी ड्रामे की वजह से ये शख्स बार बार मुश्किल में फंसता है. फिल्म में राधिका आप्टे उनका लव इंटरेस्ट बनी है और तब्बू फिल्म में उनके लिए मुसीबतें खड़ी करती हैं.

आखिर तक बांध कर रखती है ये फिल्म

इस फिल्म में एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी को रोमांचक बनाने के सारे मसाले मौजूद हैं. एक कत्ल है. जिसका राजदार एक ब्लाइंड पर्सन है. उसके भी कई राज हैं जो तब्बू जान लेती है. उसके बाद कहानी में बार बार दिलचस्प मोड़ आते हैं. ये मोड़ कहानी को इतना इंटरेस्टिंग बनाते हैं कि फिल्म देखने वाला क्लाइमेक्स पूरा होने तक सीट से उठ ही नहीं पाता. इसी दिलचस्प कहानी के चलते महज 32 करोड़ रु. में बनी ये फिल्म  456.89 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp