इस फिल्म के आगे पानी कम था दृश्यम का सस्पेंस, 32 करोड़ की फिल्म ने की 457 करोड़ की कमाई, ट्विस्ट देख कई दिनों तक सो नहीं पाए थे लोग
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

सस्पेंस और थ्रिलर मूवी जोनर की बात करते हैं तो बहुत से लोगों को दृश्यम मूवी की याद सबसे पहले आती है. लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही है जो सस्पेंस और थ्रिल के नाम पर दृश्यम से बहुत आगे थी. दोनों ही फिल्मों का कॉमन फैक्टर था तब्बू. जिनकी जानदार परफार्मेंस ने दोनों ही फिल्मों में खूब तारीफें बटोरी हैं. पर हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म की खास बात ये है कि वो सिर्फ 32 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई थी. फिल्म इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर है कि आप एक बार ये फिल्म देखना शुरू करेंगे तो 2 घंटे 19 मिनट से पहले अपनी सीट छोड़ कर उठ नहीं सकेंगे.
कौन सी है ये फिल्म?
ये फिल्म है अंधाधुन. इस फिल्म में आपने आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे को लीड रोल्स में देखा होगा. फिल्म रिलीज हुई थी साल 2018 में. फिल्म में आयुष्मान खुराना आकाश सर्राफ नाम के एक शख्स के नाम के किरदार में है. जिसकी आंखें हैं लेकिन वो अंधे होने का ड्रामा करता है. मजेदार बात ये है कि ये राज फाश होने के बाद भी ये ड्रामा आखिर तक फिल्म के थ्रिल को बनाए रखता है. लेकिन इसी ड्रामे की वजह से ये शख्स बार बार मुश्किल में फंसता है. फिल्म में राधिका आप्टे उनका लव इंटरेस्ट बनी है और तब्बू फिल्म में उनके लिए मुसीबतें खड़ी करती हैं.
आखिर तक बांध कर रखती है ये फिल्म
इस फिल्म में एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी को रोमांचक बनाने के सारे मसाले मौजूद हैं. एक कत्ल है. जिसका राजदार एक ब्लाइंड पर्सन है. उसके भी कई राज हैं जो तब्बू जान लेती है. उसके बाद कहानी में बार बार दिलचस्प मोड़ आते हैं. ये मोड़ कहानी को इतना इंटरेस्टिंग बनाते हैं कि फिल्म देखने वाला क्लाइमेक्स पूरा होने तक सीट से उठ ही नहीं पाता. इसी दिलचस्प कहानी के चलते महज 32 करोड़ रु. में बनी ये फिल्म 456.89 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस एक्टर ने 22 साल में नहीं दी एक भी हिट, फिर अचानक एक फिल्म से की ऐसी वापसी कि बॉक्स ऑफिस पर टूटे कई रिकॉर्ड
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
वो कौन होते हैं…? केजरीवाल के रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम का चेहरा बताने पर भड़के अमित शाह
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
कब रखा जाएगा फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए इस दिन बन रहे खास योग के बारे में
February 21, 2025 | by Deshvidesh News