वो कौन होते हैं…? केजरीवाल के रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम का चेहरा बताने पर भड़के अमित शाह
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर रही है क्योंकि उसे हार जाने का डर है. आप नेता ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने अपने पूर्व दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का नाम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तय कर लिया है. बता दें कि बिधूड़ी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया था. वहीं विधानसभा चुनाव में उन्हें कालकाजी से टिकट मिली है, जहां से मुख्यमंत्री आतिशी आप की टिकट से लड़ रही हैं.
अमित शाह ने केजरीवाल पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा, “क्या केजरीवाल बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? वह कौन होते हैं इस तरह के दावे करने वाले.” शनिवार को केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “आप ने शुरुआत से ही स्पष्ट किया हुआ है कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार हूं. बीजेपी ने शुक्रवार को सीईसी की बैठक की और अब सूत्रों से सामने आ रहा है कि वो रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बना सकते हैं. सूत्रों ने कहा है कि नाम की घोषणा एक या दिन में कर दी जाएगी. मैं दिल्ली की जनता की ओर से रमेश बिधूड़ी को शुभकामनाएं देता हूं और जानना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले 10 सालों में बतौर एमपी क्या काम किया है और दिल्ली के लोगों के लिए उनका क्या विजन है?”
केजरीवाल ने बीजेपी को दिया पब्लिक डिबेट का चैलेंज
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी को पब्लिक डिबेट का भी चैलेंज दिया. उन्होंने कहा, “इससे दिल्ली और भारत के लोगों के सामने संबंधित लोगों और पार्टियों का दृष्टिकोण स्पष्ट हो जाएगा. हम इंतजार करेंगे, हो सकता है कि रमेश बिधूड़ी के नाम की घोषणा एक या दो दिन में हो जाए.”
2023 में सुर्खियों में आए थे रमेश बिधूड़ी
बता दें कि रमेश बिधूड़ी सितंबर 2023 में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अमरोहा के सांसद दानिश अली के खिलाफ इस्लामोफोबिक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. इस महीने की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के गालों और आतिशी के सरनेम बदलने पर उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था. इन बयानों के कारण उन्हें भाजपा से आलोचना झेलनी पड़ी और उन्होंने माफी भी मांगी थी.
अमित शाह ने भी केजरीवाल पर साधा निशाना
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह इस तरह के दावे करके राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं. झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “क्या केजरीवाल बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय कर सकते हैं? ऐसे दावे करने वाले वे कौन होते हैं?” उन्होंने कहा कि “झूठ, विश्वासघात और वादों से मुकरना” अरविंद केजरीवाल करते हैं.
आरपी सिंह ने केजरीवाल को याद दिलाए कोर्ट के आदेश
वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने केजरीवाल को याद दिलाया कि कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें जमानत देते हुए क्या शर्त रखी थी. उन्होंने कहा, “केजरीवाल बार-बार कहते रहते हैं कि वो मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. लेकिन कोर्ट ने उन्हें जमानत देते वक्त कहा था कि वो मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं. कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक, आप किसी भी फाइल पर बतौर मुख्यमंत्री साइन नहीं कर सकते हैं और न ही आप मुख्यमंत्री के ऑफिस जा सकते हैं. साथ ही आप बतौर मुख्यमंत्री किसी बैठक का भी आयोजन नहीं कर सकते हैं. यह ऑर्डर अभी भी प्रभावी है और आपको इसमें कोई छूट नहीं मिली है.”
केजरीवाल पर आरपी सिंह ने भी साधा निशाना
उन्होंने कहा, “और आप किस चेहरे की बात कर रहे हैं? वह चेहरा जिसने एक बोतल शराब खरीदने पर मुफ्त दी, वह चेहरा जिसने स्कूलों और धार्मिक स्थलों के बाहर शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी, या वह चेहरा जिसने (मुख्यमंत्री के बंगले में) सोने के कमोड लगवाए. हमारा चेहरा कमल का प्रतीक है. हमारे कार्यकर्ता इस प्रतीक के साथ हर घर जा रहे हैं और स्वच्छ और ईमानदार सरकार का वादा कर रहे हैं.” दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा के निर्वाचित विधायक पार्टी के नेता का फैसला करेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप की नर्क वाली धमकी के बाद रास्ते पर आया हमास, इजराइल के बंधकों को करेगा रिहा
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
हेमा मालिनी को पागलों की तरह चाहता था ये एक्टर, मुमताज संग एक फिल्म ने बना दिया था सुपरस्टार, पढ़ाई के लिए बेच दिए थे मां के गहने
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में 11.4 बिलियन डॉलर का हुआ निवेश : CBRE
January 12, 2025 | by Deshvidesh News