इस एक्टर ने 22 साल में नहीं दी एक भी हिट, फिर अचानक एक फिल्म से की ऐसी वापसी कि बॉक्स ऑफिस पर टूटे कई रिकॉर्ड
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

शाहरुख खान ने ओम शांति ओम में कहा था कि फिल्मों की तरह हमारी जिंदगी में आखिर में सब कुछ ठीक हो ही जाता है और अगर नहीं होता तो पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. कुछ ऐसा ही एक एक्टर की रियल लाइफ में भी रहा है. आज हम एक ऐसे एक्टर, एक एक्शन स्टार के बारे में बात करेंगे जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई, एक्शन जॉनर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और अपने चरम पर कई सफल फिल्में दीं. लेकिन फिर उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दीं. वह 22 सालों में एक भी सोलो हिट देने में असफल रहे और दर्शकों ने उन्हें लगभग भुला दिया लेकिन एक फिल्म ने उन्हें फिर से पटरी पर ला दिया.
किस हीरो ने दी थी 30 फ्लॉप फिल्में ?
ये हीरो दिग्गज स्टार धर्मेंद्र के बड़े बेटे और बॉबी देओल के भाई सनी देओल हैं. उन्होंने 1983 में बेताब से डेब्यू किया. यह फिल्म बहुत सफल रही और सनी ने अपने डेब्यू से ही असरदार छाप छोड़ी. हालांकि बेताब के बाद सनी कुछ और फिल्मों में नजर आए और फिर अर्जुन, त्रिदेव और चालबाज जैसी एक्शन ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं. इसने एक एक्टर के तौर पर उनकी इमेज को मजबूत किया.
1990 में सनी घायल में नजर आए और इस फिल्म ने उनके स्टारडम को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म घायल के बाद वे बॉलीवुड के वन मैन आर्मी बन गए. 90 के दशक में उन्होंने नरसिम्हा, घातक, बॉर्डर, जिद्दी और जीत समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 2000 में सनी देओल की सबसे बड़ी फिल्म उनकी आखिरी सोलो हिट थी. 2001 में सनी देओल ने अनिल शर्मा की गदर: एक प्रेम कथा में लीड रोल निभाया था.
यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही और इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. हालांकि गदर सनी की आखिरी सोलो हिट थी. गदर के बाद सनी ने 22 सालों में 30 फ्लॉप फिल्में दीं. इस बीच उन्हें अपने और यमला पगला दीवाना जैसी हिट फिल्मों में देखा गया लेकिन इसका लीड देओल (धर्मेंद्र, सनी, बॉबी) ने किया. उनकी कुछ फ्लॉप फिल्मों में ब्लैंक, चुप, भैयाजी सुपरहिट, यमला पगला दीवाना फिर से, पोस्टर बॉयज, मोहल्ला अस्सी, घायल वन्स अगेन, आई लव एनवाई, खुदा कसम, सिंह साब द ग्रेट, काफिला, फॉक्स, बिग ब्रदर, नक्शा, राइट ऑर रॉन्ग, हीरोज़, तीसरी आंख, फूल एंड फाइनल, जो बोले सो निहाल, रोक सको तो रोक लो, कसम शामिल हैं.
सनी देओल ने 66 साल की उम्र में वापसी की
2023 में सनी देओल ने गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी गदर 2 के साथ बॉलीवुड में दमदार वापसी की. असल फिल्म की तरह ही सीक्वल भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसने दुनिया भर में 686 करोड़ रुपये कमाए. गदर 2 फिलहाल सनी देओल की उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. काम के मोर्चे पर सनी अब लाहौर 1947 में नजर आएंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
द्वादशी और 22 जनवरी, अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने दी प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की सही जानकारी
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
Budget 2025: वित्त मंत्री इस साल कब पेश करेंगी बजट? कहां और कितने बजे से देख सकेंगे बजट स्पीच लाइव
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
CSIR UGC NET 2024 दिसंबर एडमिट कार्ड जारी, 28 फरवरी से परीक्षा शुरू, दो पालियों में होगी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News