कब रखा जाएगा फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए इस दिन बन रहे खास योग के बारे में
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव की पूजा-अर्चना में प्रदोष व्रत का बहुत महत्व होता है. हर माह की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन शिव भक्त व्रत रखकर प्रदोषकाल में भगवान शिव (Lord Shiva) की विधि-विधान से पूजा करते हैं. मान्यता है कि प्रदोष व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और जीवन में परेशानियों से मुक्ति मिलती है. फाल्गुन माह के प्रदोष व्रत का बहुत ज्यादा होता है. इस माह में महाशिवरात्रि का भी व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं फाल्गुन माह में कब रखा जाएगा पहला प्रदोष व्रत और इस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में.
Vijaya Ekadashi 2025: एकादशी के दिन नहीं किया जाता इस सफेद चीज का सेवन, रखें कुछ बातों का ध्यान
फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत | First Pradosh Vrat Of Falgun
भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि का रखा जाता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी, मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर शुरू होकर 26 फरवरी, बुधवार को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में फाल्गुन माह का पहला प्रदोष व्रत 25 फरवरी मंगलवार को रखा जाएगा.
प्रदोष व्रत के दिन बन रहे योग
फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 25 फरवरी, मंगलवार को विशेष योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन त्रिपुष्कर और वरियान योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं. इसके अलावा इस दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र भी रहेगा. इन योगों और नक्षत्र के कारण इस प्रदोष व्रत के लिए भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से फलदायी है.
धन संपत्ति की कमी से छुटकारा
फाल्गुन माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन विशेष योग और नक्षत्र के कारण भगवान शिव की पूजा के दौरान शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से धन संपत्ति की कमी से छुटकारा प्राप्त हो सकता है. पूजा के दौरान शिवलिंग पर केसर अर्पित कर जीवन में सुख-शांति का आशीर्वाद मांगें. इस दिन भगवान शिव भक्तों से जल्द प्रसन्न होकर कृपा करते हैं.
कर्ज से मुक्ति
फाल्गुन माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान सामान्य जल में गंगाजल और चावल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक कर सकते हैं. इस उपाय से कर्ज से जुड़ी समस्या दूर होगी और धन लाभ के योग बन सकते हैं.
मनोकामनाएं होंगी पूर्ण
फाल्गुन माह के पहले प्रदोष व्रत पर विशेष योग के निर्माण के कारण यह विशेष फलदाई है. इस दिन पूजा के दौरान शिवलिंग पर दूध, दही, शहद और बेलपत्र अर्पित करें और शिव मंत्र का जप करें. मान्यता है कि शिवलिंग का दूध, दही, शहद से अभिषेक कर बेलपत्र चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
शिवलिंग पर इन चीजों को चढ़ाना है वर्जित
भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग (Shivling) पर कुछ चीजों को चढ़ाना वर्जित माना जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा के दौरान भूलकर भी शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते, हल्दी और सिंदूर न चढ़ाएं. माना जाता है कि इन चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करने से महादेव नाराज हो सकते हैं और जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.
करें इन चीजों का दान
फाल्गुन माह के प्रदोष व्रत के दिन कुछ चीजों के दान को शुभ माना जाता है. इस दिन काले तिल, धन का दान और वस्त्र दान को बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों के दान से भगवान शिव भक्तों से अति प्रसन्न होकर उन पर असीम कृपा करते हैं. भगवान शिव की कृपा से जीवन में परेशानियों से मुक्ति मिलती है और सुख समृद्धि बढ़ती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
AAP के लिए कितना जरूरी है दिल्ली विधानसभा का चुनाव, बीजेपी और कांग्रेस ने उसे कितनी दी है चुनौती
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
दुल्हन की विदाई के समय अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहा था दूल्हा, Video देख रो पड़े लोग, बोले- सच्चा प्यार इसे कहते हैं
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो में 17% का इजाफा
January 23, 2025 | by Deshvidesh News