‘आप’ का 10 साल का भ्रष्टाचार खत्म, BJP सभी वादे पूरे करेगी : दिल्ली के मंत्री
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी. लेकिन सब कुछ “पटरी पर लाने” में कुछ समय लगेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दस साल का भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि आप ने जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया और शहर के लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा. यह दस साल के भ्रष्टाचार का अंत है. हालांकि, दिल्ली में सब कुछ पटरी पर लाने के लिए हमें कुछ समय की आवश्यकता होगी.
सूद ने बृहस्पतिवार को मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें छह विभाग- शिक्षा, उच्च शिक्षा, बिजली, शहरी विकास, गृह और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा- दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना को बृहस्पतिवार को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा, “अब दिल्ली के लोगों को भी इसका लाभ उठाने का अवसर मिलेगा”.
मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर करेगी और इसका पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है पालक खीरा से बना जूस, यहां जानें कैसे बनाएं
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
वाटर बॉटल, बाउल, कुशन, ऑयल डिस्पेंसर… सब हो सकते हैं आपके, 50% डिस्काउंट पर बना लें इन्हें अपना
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने तमिलनाडु के मंत्री अनीता आर. राधाकृष्णन की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
January 23, 2025 | by Deshvidesh News