IGNOU जनवरी 2025 एडमिशन, ODL और Online Mode प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

IGNOU January 2025 Admission Registration Last Date: इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) आज, 28 फरवरी को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड (ODL) और ऑनलाइन मोड (Online Mode) वाले प्रोग्रामों के जनवरी 2025 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. यहां से स्टूडेंट कोर्स की जानकारी, मसलन योग्यता, फीस, कोर्स की अविध के साथ कॉमन प्रॉस्पेक्टस प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू ने जनवरी 2025 एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है.
Last Date – 28th Feb, 2025 pic.twitter.com/EvQfPkbdlC
— IGNOU (@OfficialIGNOU) February 27, 2025
इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के जरिए इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन मोड में होने वाले सभी मास्टर, बैचलर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरने प्रोग्रामों में दाखिला के लिए आवेदन किया जा सकता है. हालांकि इग्नू के डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सों के लिए स्टूडेंट को अलग-अलग पोर्टल पर जाना होगा. इग्नू डिस्टेशन कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को एडमिशन पोर्टल (डिस्टेंस) http://ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा. वहीं इग्नू ऑनलाइन कोर्सों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को एडमिशन पोर्टल (ऑनलाइन) http://ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा.
इग्नू जनवरी 2025 एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply For IGNOU January 2025 Admission
सबसे पहले स्टूडेंट इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक से खुद को रजिस्टर्ड करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
अब अपने पसंद के कोर्स को चुनें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में जमा किए गए आवेदन का प्रिंट निकालें और उसे भविष्य के लिए सहेजें.
RELATED POSTS
View all