Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

नहीं देखा होगा ऐसा Low Budget बर्थडे सेलिब्रेशन, इन लड़कियों ने जीता लोगों का दिल, आप भी देखें Video 

February 21, 2025 | by Deshvidesh News

नहीं देखा होगा ऐसा Low Budget बर्थडे सेलिब्रेशन, इन लड़कियों ने जीता लोगों का दिल, आप भी देखें Video

Girls Birthday Celebration Video: दोस्त का बर्थडे हो और यार-दोस्त पार्टी ना मांगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. लड़के अपने दोस्त को तबतक नहीं छोड़ते हैं, जब तक वह दोस्तों को अपने बर्थडे की पार्टी नहीं दे देता है. लेकिन इसके उलट स्कूल की कुछ लड़कियों ने अपनी बेस्टी का बर्थडे कुछ इस तरह मनाया है, जो इन सभी के लिए जिंदगीभर के लिए एक यादगार लम्हा बन गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्कूल में कुछ छात्राओं को अपनी बेस्टी का सरप्राइजिंग बर्थडे मनाते देखा जा रहा है. इस वायरल वीडियो पर लड़के और लड़कियां दोनों ही शानदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

यादगार बर्थडे सेलिब्रेशन (Girls Birthday Celebration Video)
वीडियो में देखेंगे कि कुछ लड़कियां क्लासरूम में दरवाजा बंद करके खड़ी हैं और अपनी बर्थडे गर्ल का इंतजार कर रही हैं. जैसे ही बर्थडे गर्ल क्लासरूम में आती हैं, उसकी सहेलियां उसे हैप्पी बर्थडे बोल विश करने लग जाती हैं. वहीं, इन छात्राओं ने अपनी बेस्टी को कपड़े से बने ताज और हैप्पी बर्थडे बैंड पहनाया. इसके बाद बोर्ड पर बने केक से सेलिब्रेशन शूरू किया है. सबसे पहले जलती मोमबत्ती की लो को मिटाया और तालियां बजाईं. इसके बाद बर्थडे गर्ल ने बोर्ड पर बने केक को काटा और अपनी सहेलियों को खिलाया. फिर जश्न में तेजी आई और सभी सहेलियों ने अपनी बर्थडे गर्ल के चेहरे पर बोर्ड पर बने केक को मिटाया और उसके चेहरे पर लगाया. यह पूरी तरह से लो बजट बर्थडे सेलिब्रेशन था, जो इन सभी के लिए एक यादगार लम्हा बन चुका है.

Video देखने के लिए यहां Click करें

बर्थडे सेलिब्रेशन देख लोग खुश (Girls Birthday Viral Video)

इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं. इस पर एक लड़की यूजर ने लिखा है, ‘वाओ, बहुत खूबसूरत, हैप्पी बर्थडे डियर’. दूसरी यूजर लिखती है, ‘इस बर्थडे सेलिब्रेशन को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी’. तीसरी यूजर लिखती है, ‘यह तुम्हारी लाइफ का सबसे बेस्ट बर्थडे सेलिब्रेशन है, इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है’. वहीं, कुछ यूजर्स ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन पर चुटकियां भी ली है. एक यूजर ने लिखा है, ‘लो बजट बर्थडे सेलिब्रेशन’. दूसरा यूजर लिखता है, लड़कियों तुमने अपनी बेस्टी को इतने सस्ते में कैसे छोड़ दिया’. वहीं, इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.

ये Video भी देखें:

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp