भागो..भागो..iPhone यूजर्स को मिल रहा है ये कमाल का ऑफर, Massage Parlour दे रहा है ये स्पेशल सर्विस
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Massage Parlour Offer: आईफोन (iPhone) चलाने वाले ये खबर जरूर पढ़ें, क्या पता इस कमाल के ऑफर का फायदा आप भी उठा पाएं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक जबरदस्त ऑफर की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इसका फायदा सिर्फ वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो आईफोन 16 प्रो मैक्स या फिर लग्जरी कार जैसी महंगी चीज़ों की मालकिन हों. जानकर हो गए न हैरान, लेकिन ये सच है. दरअसल, एक मसाज पार्लर ने बेहद सस्ते दाम पर एक खास सर्विस शुरू की है, जिसका फायदा सिर्फ कुछ चुनिंदा महिलाओं को ही मिलेगा. इस मसाज पार्लर ने बेहद सस्ते दाम पर खास सर्विस शुरू की है, जो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रही है.

क्या है पूरा माजरा (Chinese massage parlour offers)
दरअसल, चीन के शेन्ज़ेन (Shenzhen) शहर में एक मसाज पार्लर ने लोकप्रिय रिव्यू और रेटिंग ऐप पर अपनी एक्सक्लूसिव सर्विस को प्रमोट किया है. इसके लिए मसाज पार्लर ने कमाल के डिटॉक्स निकाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डिटॉक्स में 80 मिनट की फुल-बॉडी चीनी मेरिडियन थेरेपी शामिल है. इससे भी ज्यादा शॉकिंग बात तो ये है कि मसाज की कीमत सिर्फ 9 युआन यानि की लगभग ₹86 या US$1 रखी गई है. गौर करने वाली बात है कि, आमतौर पर 80 मिनट की मसाज के लिए यह पार्लर 200 युआन यानि की ₹2,300 तक वसूल कर लेता है.

इन महिलाओं को मिलेगा ऑफर? (iPhone 16 offers)
ध्यान देने वाली बात ये है कि, ये कमाल का ऑफर हर किसी के लिए नहीं, बस उन्हीं चुनिंदा महिलाओं के लिए है, जो उनके बताए इन शर्तों में से कम से कम एक को पूरी कर सकेंगी. आइए बताते क्या वो खास शर्तें.
ये हैं शर्तें (Massage Centres For Women)
- महिला आईफोन 16 प्रो मैक्स की मालकिन हो.
- महंगे ब्रांड्स के लग्जरी बैग्स हों, जैसे- लुई वुइटन (Louis Vuitton) या फिर चैनल (Chanel).
- हांगकांग या फिर मकाऊ की नागरिकता हो.
- टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे- Tencent या फिर Huawei में नौकरी हों.
- हाई-एंड कम्युनिटी में खुद की प्रॉपर्टी होनी जरूरी है.
- ऑडी (Audi), मर्सिडीज (Mercedes) या फिर कोई भी लग्जरी पोर्श (Porsche) जैसी कार की मालिकन हों.
- अमेरिका या फिर यूरोप की यात्रा कर चुकी हों.

सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा (Cheap massage China iPhone 16)
इस जबरदस्त ऑफर ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रखा है, जिस पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ यूजर्स इस अमीरों के लिए विशेष भेदभावपूर्ण स्कीम बता रहे हैं, तो कुछ लोग इस महज प्रमोशन स्टंट बता रहे हैं. अब वजह कुछ भी हो, लेकिन इंटरनेट पर ये लोगों का ध्यान खींच पाने में तो काफी कारगर रहा. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो ये सवाल उठा रहे हैं कि, क्या किसी की आर्थिक स्थिति मसाज पाने की योग्यता तय कर सकती है? इस पर बहस जारी है. हर व्यक्ति अपने हिसाब से इस पर अपनी बात रख रहा है.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
धर्मेंद्र को फिल्मों में आने से पहले देखा है, नहीं तो सुपरस्टार की शेयर की इस पुरानी फोटो को ना करें मिस
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
हिमाचल के बर्फीले पहाड़ों के बीच बने Snow Cave Cafe का Video वायरल, यूजर्स बोले- एक भी दीवार हिली तो बाय-बाय, टाटा, खत्म
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करने वाले बेनकाब हों : USAID फंडिंग पर मचे बवाल पर बोले धनखड़
February 21, 2025 | by Deshvidesh News