अद्भुत, अद्वितीय, अलौकिक… महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी ने कहा- मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज के संगम नगरी पहुंचे. जहां महाकुंभ में उन्होंने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ ‘संगम घाट’ पर पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान पत्नी के साथ उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद बनाया और वितरण भी किया. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए महाकुंभ में आने पर खुशी जताई.

गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा, “अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक! प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं. कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं. मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.”
अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक!
प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं।
कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई… pic.twitter.com/04kFsieimr
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 21, 2025
अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता अवर्णनीय है. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये राजनीतिक साजिश… यमुना के ‘जहरीले’ पानी पर केजरीवाल ने चुनाव आयोग से और क्या कहा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
बॉर्डर 2 से सनी देओल और वरुण धवन की फोटो आई सामने, फैंस बोले- बॉर्डर एक ट्रेन, सनी पाजी इंजन और बाकी स्टार डब्बे
February 18, 2025 | by Deshvidesh News