यूपी: कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर बनी थी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चाल दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद ऐसा किया गया है. दरअसल, मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था और इस वजह से मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बिना नक्शा पास किए ही इस मस्जिद का निर्माण किया गया था. ऐसे में अब मस्जिद को गिरा दिया गया है. इस वजह से मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. बता दें कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद 18 दिसंबर 2024 से इसकी जांच शुरू कर दी गई थी.
मदनी मस्जिद की जांच के दौरान मस्जिद के पक्षकारों को तीन बार नोटिस भेजा गया था लेकिन उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 8 फरवरी को हाईकोर्ट से स्टे भी लिया गया था. हालांकि, स्टे खत्म होने के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया गया.
RELATED POSTS
View all