अब तक कितनी बार मिल चुके हैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, फरवरी में कहां हो सकती है मुलाकात
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात कर सकते हैं.यह मुलाकात या तो फ्रांस में होगी या अमेरिका में. दोनों देश इस मुलाकात की तैयारियों में जुट गए हैं. दुनिया के दो महान लोकतंत्रों के ये नेता अपने संबंधों की वजह से जाने जाते हैं. दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब ट्रंप ने भारत समेत ब्रिक्स में शामिल देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. इससे पहले दोनों नेताओं की सात बार मुलाकात हो चुकी है. लेकिन ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी. आइए देखते हैं कि दोनों नेता कब कब मिले हैं और इस दौरान उन्होंने किन किन मुद्दों पर चर्चा की है.
पीएम मोदी की यह मुलाकात फ्रांस के पेरिस में हो सकती है. राष्ट्रपति ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. इसमें पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है. अगर ट्रंप इस सम्मेलन में नहीं जाते हैं तो दोनों नेताओं की मुलाकात अमेरिका में होगी.
पहली मुलाकात
डोनाल्ड ट्रंप पहली बार 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति बने थे.प्रधानमंत्री मोदी से उनकी पहली मुलाकात 26 जून 2017 को हुई थी. इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता के लिए पीएम मोदी ने वॉशिंगटन की यात्रा की थी. इस दौरान बातचीत रक्षा सहयोग, व्यापार और आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर केंद्रित रही. इस दौरान आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया था.

पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को हुई थी.
दूसरी मुलाकात
नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी मुलाकात 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस दौरान मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक त्रिपक्षीय वार्ता में हिस्सा लिया था. इस दौरान इन नेताओं ने व्यापार के साथ-साथ इंडो-पैसिफिक सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी लड़ाई को लेकर चर्चा की थी.
तीसरी मुलाकात
दुनिया के दो महान लोकतंत्रों के इन दो नेताओं की तीसरी मुलाकात 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस दौरान भी मोदी, आबे और ट्रंप ने एक त्रिपक्षीय वार्ता की थी. वहीं मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय मुलाकात में भारत-अमेरिका व्यापार और 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा हुई थी.
चौथी मुलाकात
भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति की चौथी मुलाकात 26 अगस्त 2019 को फ्रांस में आयोजित जी-7 देशों के सम्मेलन में हुई. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म किए जाने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा की. इस दौरान ट्रंप ने इस मामले में मध्यस्थता करने की पेशकश की. लेकिन पीएम मोदी ने इस द्विपक्षीय मामला बताते हुए किसी तीसरे पक्ष को शामिल करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह केवल भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फरवरी 2020 में भारत की यात्रा पर आए थे.
पांचवीं मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की पांचवीं मुलाकात 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ नामक कार्यक्रम में हुई थी.इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के करीब 50 हजार लोग शामिल हुए थे. इस दौरान मोदी ने ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था और ट्रंप को भारत का सच्चा दोस्त बताया था, हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप हार गए थे.वहीं ट्रंप ने भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों की बात कही थी.
छठवीं मुलाकात
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की अगली मुलाकात 24 सितंबर 2019 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के इतर हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत व्यापार, सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर केंद्रित रही.
सातवीं मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24-25 फरवरी 2020 को भारत का दौरा किया था. इस दौरान 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ का आयोजन किया गया था. इसमें राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मलेनिया ट्रंप के साथ शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे. इस दौरान ट्रंप ने भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सेना की सराहना की थी.
ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दूसरे दिन नई दिल्ली में पीएम मोदी के साथ आधिकारिक वार्ता में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा संबंधों,व्यापार, आतंकवाद और चीन को लेकर चर्चा की थी. इसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल को देखने आगरा गए थे.
ये भी पढ़ें: AAP-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी..,केजरीवाल के जहरीले पानी वाले बयान पर PM मोदी का पलटवार
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अजनबियों को मोबाइल दिया तो बैंक अकाउंट साफ… Zerodha के CEO ने बताई इस नए स्कैम से बचने की ट्रिक
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
अजमेर में स्टैंड पर खड़ी बस धू-धू जलकर चलने लगी, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
MH CET LLB 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक मिला मौका, अप्रैल-मई में होगी परीक्षा
March 3, 2025 | by Deshvidesh News