MH CET LLB 2025 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, अब इस तारीख तक मिला मौका, अप्रैल-मई में होगी परीक्षा
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

MH CET LLB 2025 Registration: सीईटी सेल, महाराष्ट्र यानी स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महा सीईटी एलएलबी रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. सीईटी सेल, महाराष्ट्र ने महा सीईटी तीन वर्षीय एलएलबी और महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार अब 1 मार्च तक पंजीकरण कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार महा सीईटी एलएलबी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर पूरा करें.
MH CET LLB 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

सीईटी सेल, महाराष्ट्र ने अपने नोटिस में कहा, ”राज्य सीईटी सेल ऑफिस को उम्मीदवारों और अभिभावकों से उल्लिखित पाठ्यक्रम के लिए सीईटी 2025 के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के संबंध में अनुरोध प्राप्त हुआ है. इसलिए, उम्मीदवारों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए, सीईटी सेल ने पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.”
महा सीईटी 2025 एलएलबी रीवाइज्ड डेडलाइन
महाराष्ट्र सीईटी एलएलबी 2025 रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक महा एलएलबी पांच वर्षीय सीईटी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 जनवरी से 1 मार्च तक चलनी थी, जिसे अब 17 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी 2025 के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 को शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 1 मार्च से बढ़ाकर 17 मार्च 2025 तक कर दी है.
हरियाणा बोर्ड पेपर लीक की खबर के बाद 12वीं अंग्रेजी पेपर कैंसल, जल्द जारी होगा न्यू शेड्यूल
महा सीईटी एलएलबी 2025 एग्जाम डेट
महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी 2025 परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा. जबकि महा सीईटी एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा 3 और 4 मई को महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पेरिस में मिशन मोदी के 3 दिन, भारत फ्रांस रिश्ते की नई कहानी की हुई शुरुआत, जानिए प्रमुख बातें
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
मैं बाबू बन कर आया हूं… नाखुश होने के सवाल पर बोले प्रवेश वर्मा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
मां सलमा और हेलन ही नहीं ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू पर भी सलमान खान ने खूब लुटाया था प्यार, वीडियो देखकर फिर बन जाएंगे भाईजान के फैन
January 20, 2025 | by Deshvidesh News