Zomato का नाम बदलने की बोर्ड ने दी मंजूरी, जानें कंपनी क्यों बदल रही नाम, अब क्या होगी नई पहचान?
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Zomato Name Change: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलकर ‘इटरनल’ करने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था, तब से आंतरिक तौर पर जोमैटो की जगह इटरनल नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके.
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे एक पत्र में कहा, ”हमारे बोर्ड ने आज इस बदलाव को मंजूरी दी है और मैं अपने शेयरधारकों से भी इस बदलाव का समर्थन करने का अनुरोध करता हूं. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है, तो हमारी कॉरपोरेट वेबसाइट का पता ‘जोमैटो डॉट कॉम’ से बदलकर ‘इटर्नल डॉट कॉम’ हो जाएगा.”
आखिर Zomato क्यों बदल रहा अपना नाम?
दीपिंदर गोयल ने कहा कि हमने सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से परे कंपनी भविष्य में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लेगी, तब हम कंपनी का नाम सार्वजनिक तौर पर जोमैटो से इटरनल कर देंगे. आज ब्लिंकिट के साथ मुझे लगता है कि वह पल आ गया है. गोयल ने आगे कहा कि हम कंपनी का नाम जोमैटो लिमिटेड से बदलकर इटरनल लिमिटेड कर रहे हैं. फूड डिलीवरी ब्रांड/ऐप के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा.
क्या जोमैटो ऐप का भी बदलेगा नाम?
कंपनी का नाम बदलने के बाद ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खानपान और किराने का सामना पहुंचाने वाला जोमैटो ऐप पहले की तरह अपने मौजूदा नाम से ऑपरेट करता रहेगा. हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा.
इटरनल के तहत चार कारोबार होंगे, जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हायपरप्योर शामिल है.मौजूदा समय में कंपनी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विसेज, टिकट बुकिंग और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में कारोबार कर रही है.
साल के अंत तक देश में 1,000 ब्लिंकिट स्टोर खोलने की योजना
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में जोमैटो के मुनाफा 57 प्रतिशत गिरकर 59 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 176 करोड़ पर था.इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 64 प्रतिशत बढ़कर 5,404 करोड़ रुपये हो गई है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5,533 करोड़ रुपये था.कंपनी ने शेयरधारकों को अपने विस्तार के बारे में बताते हुए कहा था कि उसकी योजना इस साल के अंत तक देश में 1,000 ब्लिंकिट स्टोर खोलने की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान हमला मामला : मुंबई पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
Oats side effects : किन लोगों को नहीं खाना चाहिए ओट्स, जानिए यहां
February 7, 2025 | by Deshvidesh News