VIDEO: फ्लाइट में विंडो सीट के लिए दिए थे एक्स्ट्रा पैसे, मिला ये..
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Paid For A Window Seat, Got A Wall: फ्लाइट से सफर करते समय ज्यादातर लोग विंडो सीट ही पसंद करते हैं, क्योंकि सफर के दौरान आसमान में बादल और शहर के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं, जिससे यात्रा और भी ज्यादा खास बन जाती है. यूं तो हवाई जहाज में सफर करने वाले लोगों की अलग-अलग पसंद होती है, कोई सोते-सोते ही पूरा समय गुजार देता है, तो कोई आसमान में बादलों को निहारते हुए. यही वजह है कि, ज्यादातर लोग विंडो सीट पसंद करते हैं, जिसके लिए वो एक्स्ट्रा पैसे भी देते हैं. हालांकि, कई बार अजीब स्थिति भी पैदा हो जाती है, जैसा कि हाल ही में वायरल एक पोस्ट में देखने को मिल रही है. सोचिए क्या हो जब आप विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट करें और आपको विंडो के बदले दीवार मिले तो क्या करेंगे? ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ.
खिड़की के बदले मिली दीवार (IndiGo viral post,)
हाल ही में IndiGo की एक फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री को विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट करने के बावजूद निराशा हाथ लगी. दरअसल, उसकी खिड़की वाली सीट में खिड़की ही नहीं थी. क्रिकेट कमेंटेटर प्रदीप मुथु ने अपने X हैंडल (@muthupradeep) पर अपनी सीट की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें खिड़की की जगह एक दीवार दिख रही है. बताया जा रहा है कि प्रदीप मुथु ने विंडो सीट के लिए अलग से पेमेंट किया था, फिर भी उन्हें एक दीवार के बगल में बैठाया गया. अपनी पोस्ट में एक तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Dei @IndiGo6E I paid for a window seat..where is the window?” मतलब, “अरे @IndiGo6E, मैंने खिड़की वाली सीट के पैसे दिए.. खिड़की कहां है?”
यहां देखें पोस्ट
Dei @IndiGo6E I paid for a window seat da.. where is the window ? #TravelParithabangal pic.twitter.com/Uk4qKXpQRk
— Pradeep Muthu (@muthupradeep) February 6, 2025
IndiGo का रिएक्शन (Window seat in flight)
उनके इस पोस्ट को अब तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 18 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने सुझाव दिया कि, कुछ विमानों में उनकी बनावट के कारण खिड़की वाली सीटों में खिड़की नहीं होती. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में सुझाव दिया कि, IndiGo को इन सीटों को “दीवार वाली सीट” कहना चाहिए, ताकि यात्रियों को गुमराह न किया जाए. दूसरे यूजर ने एयरलाइन की पारदर्शिता की कमी की आलोचना की. वहीं इस पूरे मामले पर IndiGo ने ट्वीट का जवाब देते हुए, मुथु से उनकी फ्लाइट की जानकारी डायरेक्ट मैसेज के जरिए साझा करने का अनुरोध किया है, ताकि वे आगे की सहायता कर सकें.
ये भी पढ़ें:-सूर्य को अकेले निगल सकता है ये ब्लैक होल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लंबे भाषण से थक गए थे शरद पवार, पीएम मोदी ने दिया पानी, वायरल हो रहा वीडियो
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Salary Hike 2025: इस बार कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी? किसे मिलेगा सबसे ज्यादा इंक्रीमेंट? जानें सब कुछ
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Chutney Waale Aloo: आपने कभी खाए हैं चटनी वाले आलू, अगर नहीं तो एक बार जरूर खाएं ये डिश
February 28, 2025 | by Deshvidesh News