GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, पास करने वाले को मिलेगा फॉर्मेसी, इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

GUJCET 2025 Last Date To Apply: गुजरात स्कूल एजुकेशन बोर्ड (GSEB) आज, 15 जनवरी को जीयूजेसीईटी 2025 यानी गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. आज विलंबर शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तारीख है, विलंब शुल्क के रूप में छात्रों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. ऐसे में जो भी छात्र गुजरात सीईटी 2025 परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अप्लाई करें. इससे पहले गुजरात सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2024 थी, जिसे बोर्ड ने पहले 7 जनवरी और बाद में 15 जनवरी 2025 के लिए बढ़ाया था.
गुजरात की सीईटी परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जाएगा.
गुजरात सीईटी परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप एबी के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 12वीं परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट भाग ले सकते हैं. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषय से प्रश्न होंगे. जीयूजेसीईटी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को गुजरात के विभिन्न इंजीनियरिंग, फॉर्मेसी और डिप्लोमा कार्यक्रमों में दाखिला मिलता है.
गुजरात सीईटी 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to Apply for GUJCET 2025
गुजरात सीईटी के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध GUJCET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, अकाउंट में लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ से ‘छप्पर फाड़’ कमाई! 45 दिन में 4 लाख करोड़ का करोबार
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
भारत से ही लड़ रहे हैं राहुल गांधी…; कांग्रेस नेता की इंडियन स्टेट वाली टिप्पणी पर बीजेपी का पलटवार
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
घर पर इस तरह उगाई जा सकती है काली मिर्च, मिलेंगे मोटे काले दाने
January 31, 2025 | by Deshvidesh News