World Cancer Day: कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मानस साहू ने 22 टन रेत से बनाई अनोखी सैंड आर्ट, देखें फोटो
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने श्रीहरी होटल के पास लाइटहाउस बीच के निकट एक अद्भुत रेत की मूर्ति बनाई. इस मूर्ति के जरिए उन्होंने कैंसर की रोकथाम और इसके प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. मानस साहू की इस कला ने एक शक्तिशाली संदेश दिया, जिसमें उन्होंने लोगों से तंबाकू, गुटखा और अन्य हानिकारक चीजों से दूर रहने की अपील की. उन्होंने बताया कि ये चीजें कैंसर के प्रमुख कारण होती हैं और इनसे बचना जरूरी जरूरी है. इस विशाल रेत की मूर्ति को पूरा करने में मानस साहू को सात घंटे का समय लगा और यह मूर्ति लगभग सात फीट ऊंची है.
मूर्ती बनाने के लिए 22 टन रेत का किया इस्तेमाल
इस मूर्ति को बनाने के लिए लगभग 22 टन रेत का इस्तेमाल किया गया. मूर्ति पर बारीक कलाकारी और इसके आकार ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और यह एक प्रमुख आकर्षण बन गई.
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए सरकारी योजनाएं रोशनी की किरण, ताहिरा कश्यप, इमरान हाशमी ने की तारीफ
कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए बनाया आर्ट
मानस साहू ने कहा कि पुरी के समुद्र तट पर हम लोगों ने वर्ल्ड कैंसर डे पर एक सैंड आर्ट बनाया है. यह कैंसर के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का एक बेहतरीन माध्यम है. इस कला के जरिए हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इस बार डब्ल्यूएचओ का थीम ‘यूनाइटेड फॉर एक्यूनिक’ है. उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक स्वस्थ समाज बनाए रखें और तंबाकू तथा नशीली चीजों से खुद को दूर रखें.
यह भी पढ़ें: ये 21 प्रकार के कैंसर हैं लाइफ के लिए खतरा, जानें शरीर में कहां बनते हैं ये और कैसें करें पहचान
आर्ट के जरिए क्या संदेश दिया?
साहू ने आगे कहा कि इस आर्ट के जरिए से हम यह बताना चाहते हैं कि अगर हम तंबाकू, पान, गुटका और शराब से दूर रहें, तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है और हम कैंसर से भी बच सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर किसी को शरीर में कोई असामान्य लक्षण महसूस हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए. यह संदेश उन्होंने कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानने और समय पर इलाज करने के महत्व को बताते हुए दिया.
Cancer Day: कैंसर ना हो इसके लिए क्या करें? | Cancer Kaise Hota Hai | How To Prevent Cancer
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लोहड़ी मनाने आज दिल्ली के नारायणा गांव जाएंगे PM मोदी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Chhaava Box Office Collection Day 14: रणबीर कपूर की मूवी को छावा ने पछाड़ा, अब नंबर वन ऐतिहासिक फिल्म बनने से है इतनी दूर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी 10 साल पुरानी फोटो, बताया क्यों घटाया 30 किलो वजन, पहचान पाए क्या फैंस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News