सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया है. यह वीडियो हमले के लगभग 5 घंटे बाद का है. इस वीडियो में आरोपी हमले के लगभग 5 घंटे बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर नीली शर्ट में दिख रहा है. नया वीडियो लगभग 7 बजे का बताया जा रहा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में हमलावर दादर की एक दुकान से हेडफोन खरीदता हुआ भी नजर आ रहा है. सैफ अली खान का हमलावर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मुंबई पुलिस की कई टीमें हमलावर की तलाश में दिन रात एक कर रही हैं. मुंबई भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
टहला, हेडफोन खरीदा और फिर कहीं हो गया गुम…
मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला जल्द उनकी गिरफ्त में होगा. अभी तक सामने आईं वीडियोज में हमलावर बेखौफ नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर कोई शिकन तक नजर नहीं आ रही है. वह सड़कों पर टहला, हेडफोन खरीदा और फिर कहीं गुम हो गया. अब सैफ अली खान का ये हमलावर कहां होगा… पुलिस बस इसी गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने के बाद आरोपी बांद्रा से दादर स्थित कबूतर खाना इलाके में आया था, जहां पर उसने एक मोबाइल शॉप से हेडफोन खरीदी किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घटना के बाद सुबह 9 बजे हेडफोन खरीदा था.

कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास दिखा
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है. संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलता नजर आया. सामने आई तस्वीर में कथित हमलावर पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया. फिर वह कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास भी दिखा था. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है. तस्वीर सुबह 8 बजे की है. हमलावर का हुलिया बदला हुआ है. वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है. जांच अधिकारियों को सैफ अली खान मामले में संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जो 12 जनवरी की है और वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है. क्लिप में संदिग्ध जूते चोरी करता नजर आ रहा है.

पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें तलाश रहीं…
सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 60 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है. आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई की लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें बनाई हैं. मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर के मुंबई के बांद्रा थाने और रेलवे स्टेशन के बीच घूमने के दौरान यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस टीमें सघनता से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं.
शाहरुख खान के घर में भी छांकता दिखा एक शख्स
इस बीच अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत की दीवार के बाहर सीढ़ी लगाकर अंदर झांकते एक शख्स का वीडियो भी हाल ही में सामने आया, जो 14 जनवरी का है, यानी सैफ अली खान पर हुए हमले से दो दिन पहले का. यह अभिनेता के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था. इसमें संदिग्ध, दीवार पर कंटीले तार की वजह से बहुत ही संभलकर दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता दिखा. क्लिप में वह शख्स कुत्तों के भौंकने पर मौके से भागता भी नजर आया था.
ये भी पढ़ें:- सैफ के हमलावर का कारपेंटर शाहिद से क्या कनेक्शन? जूते चोरी का वीडियो आया सामने
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UP Police Constable 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, चेक डिटेल्स
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
भारत के दो सैटेलाइनट ने 3 मीटर करीब पहुंचकर एक दूसरे को निहारा…ISRO ने आज अंतरिक्ष में किया बड़ा चमत्कार
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
करणवीर मेहरा के बिग बॉस 18 जीतने पर अरफीन खान ने खूब जताया गुस्सा, एक्स पर लिखा- उसने मेरी बीवी को बेइज्जत किया…
January 21, 2025 | by Deshvidesh News