US बेस्ड महिला CEO ने सोशल मीडिया पर बताई पति की नाकामियां, वायरल पोस्ट पर भड़के लोग, हसबैंड ने भी दिया करारा जवाब
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

यूएस बेस्ड साइबर सिक्योरिटी कंपनी हैकर्स इन हील्स की महिला सीईओ ने अपने पोस्ट से हंगामा मचा दिया है. सीईओ स्टेसी शैम्पेन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में स्टेसी शैम्पेन ने अपने पति की साल 2024 में जीरो अचीवमेंट के बारे में मजाकिया अंदाज में बताया है. स्टेसी शैम्पेन ने अपना यह मजेदार पोस्ट अपने लिंक्डइन हैंडल पर शेयर किया है. इतना ही नहीं, स्टेसी शैम्पेन के पति ने पत्नी के इस मजेदार पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दिया है.
सीईओ पत्नी ने पति का उड़ाया मजाक (US CEO’s Post On Husband Zero Achievements)
स्टेसी शैम्पेन ने अपने लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है, साल 2024 में मेरे नाम कई उपलब्धियां हैं, लेकिन मेरे पति की जीरो अचीवमेंट, कोई सर्टिफकेशन नहीं, कोई कॉलेज कोर्स पूरा नहीं, कोई डॉक्यूमेंट्री फीचर्स और अवार्ड नहीं, आप यह कैसे कर लेते हैं? मैंने उनसे डाइनिंग टेबल पर पूछा आपने पूरे साल क्या किया और बिना किसी अचीवमेंट के कैसे पूरा साल निकाल दिया और फिर भी कैसे ओके है? उन्होंने कुछ नहीं कहा’. स्टेसी शैम्पेन ने आगे सवाल किया कि वह ‘उपलब्धि के पारंपरिक मार्करों’ के बिना संतुष्ट क्यों नहीं हो पातीं, मेरा मन कहता है कि यह एक ऐसा सवाल है, जिससे बहुत से लोग, हाई परफॉर्मेंस करने वाली महिलाएं भी जूझती हैं, मेरे पास कोई जवाब नहीं है, लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि आपके विचार क्या हैं, क्या आप एक भी नए सर्टिफिकेट, इंटरव्यू, अवार्ड, प्रमोशन के बिना एक साल गुजार सकते हैं और इसके लिए खुद को तैयार रख सकते हैं?
पति ने दिया जवाब ( Husband Zero Achievements Post Viral)
अब स्टेसी शैम्पेन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट पर स्टेसी शैम्पेन के पति ने भी अपना रिएक्शन दिया है, जिसके बाद इस पर पोस्ट पर स्टेसी शैम्पेन को ही घेर रहे हैं. स्टेसी शैम्पेन के यूएस नैवी अधिकारी पति जेसी सियुटो ने जवाब में लिखा है, ‘सबसे पहले, स्टेसी की पोस्ट का मुद्दा यह है कि वह मेरी योग्यताओं, प्रमाणपत्रों की कमी को स्वीकार करती है और चाहती है कि वह मेरे स्तर तक पहुंच सके’. उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह एसटीईएम मास्टर डिग्री के साथ दोहरी युद्ध योग्यता वाले नौसेना के जवान थे और उन्होंने अपनी वर्तमान रैंक के लिए सभी योग्यताएं और आवश्यकताएं पहले ही पूरी कर ली हैं, स्टेसी को लगातार प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है और अनुमान लगाना पड़ता है कि क्या चीज उसकी मदद कर सकती है या उसे बढ़त दिला सकती है, यह मेरे लिए बेकार सा लगता है, सियुटो ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले साल अपनी नई नौकरी में सीखने, वापस फिट होने और खाना पकाने सहित अपने शौक का आनंद लेने में बिताया. वहीं, यूजर्स ने भी स्टेसी को उनके इस पोस्ट पर जमकर घेरा है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने श्रीलंका में विंड एनर्जी और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग किया
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
अफवाहों पर न दें ध्यान, प्रयागराज के डीएम ने महाकुंभ के समापन को लेकर कही ये बात
February 18, 2025 | by Deshvidesh News