Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

पैदा होते ही चल बसी मां, पति के घर में सास और ननद ने किया परेशान, संतोषी मां की इस भक्त के साथ होगा इंसाफ? 

February 17, 2025 | by Deshvidesh News

पैदा होते ही चल बसी मां, पति के घर में सास और ननद ने किया परेशान, संतोषी मां की इस भक्त के साथ होगा इंसाफ?

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा और जय यादव स्टारर मचअवेटेड फिल्म “जय संतोषी मां” का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आज बड़े ही ग्रैंड तरीके से लॉन्च कर दिया गया. वहीं जी बायस्कोप इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जल्द ही किया जाएगा. यह फिल्म रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर तले बनी है जिसके मेकर निशांत उज्जवल और धर्मेंद्र के मेहरा हैं. फिल्म के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने इस पौराणिक और भक्ति से ओत-प्रोत फिल्म को एक भव्य पेशकश देने की पूरी कोशिश की है.

फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर में मां संतोषी की भक्ति, श्रद्धा और उनके चमत्कारी प्रभाव को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. रानी चटर्जी और जय यादव की जोड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. साथ ही स्मृति सिन्हा ने भी अपने खास किरदार में जान डाल दी है.

निशांत उज्जवल ने कहा, “फिल्म जय संतोषी मां मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक आस्था और भक्ति से जुड़ा सफर है. हमने इसे पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ बनाया है ताकि दर्शकों तक मां संतोषी की महिमा और उनकी कृपा का संदेश पहुंचे. इस फिल्म में भक्ति, संगीत, और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रभावित करेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “रानी चटर्जी, जय यादव और स्मृति सिन्हा जैसे बेहतरीन कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी है. डायरेक्टर रवि सिन्हा ने फिल्म को ग्रैंड और इमोशनली मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी और उन्हें आध्यात्मिक रूप से भी जोड़ने का काम करेगी.”

फिल्म “जय संतोषी मां” को बड़े ही ग्रैंड लेवल पर किया जा रहा है जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह भोजपुरी सिनेमा में धार्मिक और पारिवारिक फिल्मों की परंपरा को और आगे बढ़ाएगी. आपको बता दें कि रानी चटर्जी और जय यादव के साथ फिल्म में मनोज टाइगर, रंभा सहनी, नीतिका जायसवाल, प्रियांशु सिंह, परितोष, पूनम, मोहन, रजनीश पाठक, राम सुजान सिंह, नन्हें पांडेय लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी शमशेर ने लिखी है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp