SBI बैंक में पैसा जमा करने पहुंची महिला ने पर्ची में दी ऐसी जानकारी, पढ़कर लोगों का हो गया हंस-हंसकर बुरा हाल
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

Woman SBI Cash Deposit Slip Goes Viral: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में एक ऐसे ही पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रखा है. वायरल हो रहे इस पोस्ट में ‘भारतीय स्टेट बैंक’ की डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही है, जिसमें खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी सभी जानकारी लिखी है, लेकिन इस जमा पर्ची के वायरल होने के पीछे की वजह है ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह लिखी गई जानकारी, जिसे पढ़कर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है.
महिला का कारनामा देख लोगों के उड़े होश (viral deposit slip)
बैंक में पैसा जमा करने वाले इस पर्ची से वाकिफ होंगे. पैसा जमा कराने के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना आम बात है, लेकिन जमा पर्ची में महिला ने जो कारनामा दिखाया, वो यकीनन सोच से परे है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर यह डिपॉजिट स्लिप धड़ल्ले से वायरल हो रही है. 29 जनवरी 2025 की तारीख लिखी इस पर्ची पर अकाउंट होल्डर का नाम राधिका शर्मा लिखा है, जिन्होंने बैंक में 10,000 रुपये जमा करने के लिए ये पर्ची भरी थी. इसमें नकद/चेक के विवरण में लिखा है, पति के साथ मेला घूमने जाना है. वहीं राशि के कॉलम में ‘कुंभ’ और योग के कॉलम में ‘कुंभ मेला’ लिखा है.
यहां देखें पोस्ट
स्लिप देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग (Bank Deposit Slip Viral)
वायरल हो रही इस पर्ची में अकाउंट होल्डर ने नकद/चेक के विवरण में जो जानकारी दी है, उसे पढ़कर जहां कुछ यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स इसे वायरल होने का एक मात्र मकसद बता रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को @smartprem19 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 9 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘मुझे कुंभ मेले जाना है.’ पोस्ट देख चुके एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, गलत है R वालों की तुला राशि होती है.
ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Real Madrid Triumphs Over Rayo Vallecano: A Tactical Analysis of the 2-1 Victory
March 10, 2025 | by Deshvidesh News
CSIR रिसर्चर के लिए वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई, आज है आवेदन करने की लास्ट डेट
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: इस मकर संक्रांति मीठे में बनाएं मालपुवा, नोट करें आसान रेसिपी
January 11, 2025 | by Deshvidesh News