UPSC ने एक बार फिर बढ़ाई सिविल सर्विस परीक्षा की आवेदन की तारीख, जल्द करें इस लिंक से रजिस्ट्रेशन
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC CSE Prelims 2025 Registration: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है. उम्मीदवारों के पास अब 21 फरवरी शाम 6 बजे तक आवेदन करने का मौका है. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 21 फरवरी कर दिया गया है. इस संबंध में यूपीएससी ने नोटिस जारी की गई है.
इस बार 979 पोस्ट पर होगी भर्ती
सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है. OTR प्रोफाइल आजीवन वैध है, और जिन्होंने प्रोफाइल बनाई है, वे डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. UPSC सिविल सेवा (Pre) परीक्षा 2025 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 979 पदों को भरा जाएगा. एग्जाम दो पार्ट में बांट कर लिया जाएगा. प्री और मेन्स. प्री में पास होने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम देना होगा.
एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग
प्री एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी, इसलिए सवालों का जवाब सोच-समझकर दें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा और डिटेल जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. जिन उम्मीदवारों का अभी ग्रेजुएशन का रिजल्ट नहीं आया है वे भी आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू तक आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-विदेश से MBBS करने के लिए भी पास करनी होगी NEET UG की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
कब होगी प्री की परीक्षा
यूपीएससी की प्री परीक्षा, 25 मई 2025 को होगी. हालांकि रिजल्ट की डेट फिलहाल साफ नहीं है. इसके नतीजे घोषित होने के बाद मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
गाजा पर क्यों लगी हुई है डोनाल्ड ट्रंप की नजर, वहां से मलबा हटाने में कितना समय लगेगा
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
1995 की यह याद … रेखा गुप्ता से साथ तस्वीर शेयर करते हुए अलका लांबा ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
महाराष्ट्र बोर्ड ऐन वक्त पर 10वीं और 12वीं एग्जाम के एडमिट कार्ड क्यों बदल रहा है?
January 19, 2025 | by Deshvidesh News