Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, जानें कौन हैं कैरी अंडरवुड जिन्होंने अमेरिका द ब्यूटीफुल पर किया परफॉर्म 

January 21, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप, जानें कौन हैं कैरी अंडरवुड जिन्होंने अमेरिका द ब्यूटीफुल पर किया परफॉर्म

Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड जे. ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप की चार साल बाद दूसरी बार सत्ता में वापसी हो गई है. रिपब्लिकन पार्टी के 78 वर्षीय नेता ट्रंप ने एक ताकतवर व्यक्ति और एक शक्तिशाली राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में वापसी की है. साथ ही उन्होंने इमिग्रेशन, राजस्व और ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों में अमेरिकी नीतियों को आक्रामक रूप से बदलने का वादा किया है. इससे पहले जे डी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद सिगंर और सॉन्गराइटर कैरी अंडरवुड ने अमेरिका द ब्यूटीफुल परफॉर्म किया. परफॉर्मेंस के बाद कैरे अंडरवुड ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन से हाथ मिलाया. इससे पहले उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वैंस से भी हाथ मिलाया था. 

बता दें कि 41 वर्षीय सिंगर कैरी अंडरवुड ने इस साल मार्च में अमेरिकन आइडल पर लौट रही हैं. कैरी अंडरवुड ने 2005 में अमेरिकन आइडल को जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी. उन्होंने चौथा सीजन जीता था और 23वें सीजन में लौट रही हैं. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp