Shabari Jayanti 2025: आज मनाई जा रही है शबरी जयंती, जानिए इस दिन कैसे की जाती है पूजा संपन्न
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

Shabari Jayanti 2025: पौराणिक कथाओं के अनुसार, शबरी माता ने श्रीराम को अपने झूठे बेर खिलाए थे. इस कथा को मां शबरी के प्रेम और ममता के प्रतीक के रूप में सुनाया जाता है. उन्हीं शबरी माता (Shabari Mata) के लिए हर साल शबरी जयंती का व्रत रखा जाता है. मान्यतानुसार शबरी जयंती पर शबरी माता और श्रीराम की पूरे मनोभाव से पूजा की जाए तो भक्तों पर श्रीराम की कृपादृष्टि पड़ती है और जीवन में खुशहाली आती है. मान्यतानुसार, शबरी माता ने जब श्रीराम (Shri Ram) को बेर खिलाए थे तो उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में यहां जानिए किस तरह संपन्न की जा सकती है शबरी माता और श्रीराम की पूजा.
Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा फरवरी महीने का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए भोलेनाथ को कैसे करें प्रसन्न
शबरी जयंती मुहूर्त | Shabari Jayanti 2025 Muhurt
पंचांग के अनुसार, शबरी जयंती फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि पर मनाई जाती है. इस तिथि की शुरुआत इस साल 19 फरवरी की सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार शबरी जयंती 20 फरवरी, गुरुवार के दिन मनाई जाएगी. इसी दिन शबरी जयंती का व्रत (Shabari Jayanti Vrat) भी रखा जाता है.
कैसे करें शबरी जयंती की पूजा
शबरी जयंती की पूजा (Shabari Jayanti Puja) करने के लिए सुबह के समय स्नान पश्चात माता शबरी और श्रीराम का स्मरण किया जाता है. मंदिर की सफाई की जाती है, श्रीराम और माता शबरी की प्रतिमा मंदिर में सजाई जाती है और पूजा की जाती है. पूजा करने के लिए पूजा सामग्री में धूप, दीप, अक्षत, फल और फूल रखे जाते हैं. भोग स्वरूप श्रीराम को बेर अर्पित किए जाते हैं. शबरी माता ने श्रीराम को बेर खिलाए थे इसीलिए इस दिन बेर को भोग में रखना अत्यधिक शुभ माना जाता है.
किया जा सकता है दान
पूजा के साथ ही शबरी जयंती के दिन दान का अत्यधिक महत्व होता है. शबरी जयंती के दिन अन्न का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराया जा सकता है. अन्न के अलावा कपड़े या धन भी दान में दिए जा सकते हैं. शबरी जयंती के दिन बेर दान में देने बेहद शुभ माने जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
तेजी से बढ़ते यूरिक एसिड पर रोक लगा देता है यह पत्ता, पानी में डालकर उबालें और पी लें रोजाना
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक से लेकर महास्नान तक,जानिए टॉप 10 अपडेट
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025, परीक्षा केंद्र पर Allowed और Prohibited आइटमों की लिस्ट के साथ ड्रेस कोड जारी
January 27, 2025 | by Deshvidesh News