अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला के सरकारी विमान को किया सीज, साल भर में दूसरी ऐसी कार्रवाई
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका ने गुरुवार को एक साल से भी कम समय में वेनेजुएला सरकार के दूसरे विमान को जब्त कर लिया. विदेश मंत्री मार्को रुबियो की डोमिनिकन रिपब्लिक की यात्रा के दौरान इस विमान को सीज किया गया. रुबियो ने राजधानी सेंटो डोमिंगो में एक सैन्य हवाई पट्टी की यात्रा की, जहां कैमरों के सामने एक डोमिनिकन रिपब्लिक प्रोसिक्यूटर और अमेरिकी कानून प्रवर्तन प्रतिनिधि ने वेनेज़ुएला के झंडे वाले डसॉल्ट फाल्कन 200 जेट की जब्ती की कार्रवाई की.
डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने पिछले साल विमान को हिरासत में ले लिया था, जब अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि इसने वेनेजुएला के खिलाफ एकतरफा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है.
रखरखाव के लिए ले गए थे डोमिनिकन रिपब्लिक
अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, वेनेजुएला के अधिकारियों ने ग्रीस, तुर्की, रूस, निकारागुआ और क्यूबा के लिए उड़ान भरने के लिए विमान का इस्तेमाल किया और रखरखाव के लिए इसे डोमिनिकन रिपब्लिक ले गए.
ट्रेजरी विभाग के अनुसार, मादुरो के तेल मंत्री ने 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में ओपेक तेल कार्टेल की बैठक में भाग लेने के लिए भी विमान का इस्तेमाल किया था.
सितंबर में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व में अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में वेनेजुएला सरकार के एक और हवाई जहाज को जब्त करने की घोषणा की, जिसका इस्तेमाल मादुरो को अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर ले जाने के लिए किया गया था.
वेनेजुएला के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय से वेनेजुएला पर सख्त रुख है और अपने पहले कार्यकाल में मादुरो को हटाने की असफल कोशिश की थी. हालांकि ट्रंप के एक दूत रिचर्ड ग्रेनेल ने पिछले हफ्ते छह अमेरिकी कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मादुरो से मिलने के लिए कराकस की यात्रा की थी.
वेनेजुएला ने कहा कि बातचीत “परस्पर सम्मान” के साथ हुई, लेकिन रुबियो और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि मादुरो को वेनेजुएला के वैध राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार करने से अमेरिका के इनकार पर कोई पीछे नहीं हटेगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वन्यजीवन की ममता, बेबी गैंडा का ख्याल रखती मां की अनमोल तस्वीर हुई वायरल
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को गाड़ी ने मारी टक्कर, NH74 पर मचा बवाल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025 रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर कुशाग्र गुप्ता और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष, Topper List देखें
February 11, 2025 | by Deshvidesh News