Saif Ali Khan Attacked News: क्या हुआ था उस आधे घंटे में जब हमलावर ने किया सैफ अली खान पर अटैक, नैनी ने बताई पूरी कहानी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan Attacked News: सैफ अली खान पर गुरुवार सुबह को एक अज्ञात घुसपैठिए ने कई बार चाकू मारकर घायल कर दिया. जिसको अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमलावर ने सैफ अली खान ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. दिग्गज एक्टर के घर में संदिग्ध घुसपैठिया करीब 30 मिनट तक मौजूद रहा है. इस दौरान उसने सैफ अली खान और करीना कपूर के स्टाफ का डराकर रखा और कपल के बच्चों के घर में भी घुस गया. घुसपैठिए को सबसे पहले नैनी इलियमा फिलिप ने सैफ अली खान के चार साल के बेटे जेह के कमरे में देखा. उसने कथित तौर पर नैनी पर हमला किया और सैफ अली खान और एक अन्य स्टाफ पर हमला किया.
एक कमरे में बंद होने के बावजूद हमलावर भागने में सफल रहा. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उसे 2:33 बजे छठी मंजिल की फायर एग्जिट सीढ़ी से निकलते हुए दिखाया गया है. यह जानकारी इलियमा फिलिप के बयान के आधार पर दर्ज की गई एफआईआर से प्राप्त हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान का परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर एक डुप्लेक्स में रहता है. घटना 11वीं मंजिल पर हुई, जिसमें तीन कमरे हैं. एक सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के लिए, दूसरा उनके बेटे तैमूर और उनकी नैनी गीता के लिए, और तीसरा जेह इलियमा फिलिप और एक अन्य नैनी जुनू के लिए है.
इलियमा फिलिप के अनुसार उसने और जुनू ने बुधवार रात करीब 11 बजे जहे को सुला दिया. करीब 2 बजे फिलिप की नींद खुली और उसने देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है और दरवाजा थोड़ा खुला है. शुरू में उसे लगा कि करीना कपूर बच्चे को देखने आई हैं, लेकिन जल्द ही उसे लगा कि कुछ संदिग्ध है. उसने देखा कि टोपी पहने एक आदमी बाथरूम से निकलकर जहे के बेड की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने बयान में कहा, “मैं यह देखने के लिए उठी कि बाथरूम में कौन है, तभी मैंने देखा कि एक छोटा, पतला आदमी बाहर आया और जेह के बेड की ओर बढ़ा. मैं तुरंत खड़ी हो गई. मैं फिर भी जेह को जगाने के लिए उसके पास गया. उस आदमी के बाएं हाथ में एक लकड़ी की छड़ी थी और उसके दाहिने हाथ में एक लंबी, हैकसॉ जैसी ब्लेड था. वह मेरी ओर दौड़ा. इस झगड़े में उसने मुझ पर ब्लेड से हमला कर दिया. मेरी कलाई पर चोट लग गई. मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए. उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए और उसे ₹1 करोड़ चाहिए.
जुनू ने शोर मचाया जिसके बाद सैफ अली खान और करीना कपूर कमरे में घुस गए. इसके बाद हमलावर ने एक्टर और गीता पर हमला कर दिया, जो बीच-बचाव करने आए थे. सैफ अली खान और गीता ने घुसपैठिए को काबू में किया और उसे कमरे में बंद कर दिया और फिर ऊपर की ओर भागे. शोर-शराबा होने के बाद अन्य कर्मचारी जाग गए. जब वे कमरे में वापस आए, तो उन्होंने पाया कि हमलावर भाग गया था. इलियमा फिलिप ने बाद में बताया कि खान की गर्दन, पीठ, हाथ और कंधे पर चोटें आई थीं, जबकि गीता के चेहरे, कलाई और पीठ पर घाव थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
एसजीपीसी ने निर्वासित सिखों को दस्तार नहीं पहनने देने के लिए अमेरिकी अधिकारियों की निंदा की
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और आलेखा आडवाणी की पहली तस्वीर, सेलेब्स भी कुछ इस अंदाज में आए नजर
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक की खबर पर भतीजे ने तोड़ी चुप्पी, बोले – वो दोनों….
February 26, 2025 | by Deshvidesh News