चौदहवीं का चांद की एक्ट्रेस के नाम को गुरुदत्त ने बताया था नॉन ग्लैमरस, बदलने की दी सलाह तो 16 साल की हीरोइन ने की थी बोलती बंद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

चौदहवीं का चांद फिल्म का नाम सुनते ही आपके जेहन में किस एक्ट्रेस की तस्वीर उभरती है. उसी एक्ट्रेस की ना जो किसी दौर की सबसे खूबसूरत और उम्दा एक्ट्रेस में से एक थी. हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान की. इस नाम का जादू कभी बॉलीवुड के सिर चढ़कर बोलता था. जो चौदहवीं का चांद था तो ग्रेस और डिग्निटी की मिसाल भी था. क्या यकीन करेंगे कि उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने से पहले मेकर्स ने उन्हें इस नाम को बदलने की सलाह दे डाली थी. फिल्म के मेकर्स ने उनके इस नाम को नॉन ग्लैमरस नाम बताया था. लेकिन 16 साल की वहीदा रहमान ने भी ऐसा जवाब दिया कि मेकर्स ने उनके नाम बदलने का ख्याल ही छोड़ दिया था.

गुरुदत्त ने क्यों दी नाम बदलने की सलाह
वहीदा रहमान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चेन्नई से पहली बार मुंबई आई थीं. अपनी मम्मी के साथ वो फिल्म सीआईडी साइन करने पहुंचीं. तब गुरुदत्त ने उनसे कहा कि उनका नाम बहुत लंबा और नॉन ग्लैमरस है. इसलिए उन्हें नाम बदलना होगा. लेकिन वहीदा रहमान को ये तर्क बिलकुल पसंद नहीं आया. उन्होंने नाम बदलने से इनकार कर दिया. गुरुदत्त ने उन्हें दिलीप कुमार, मधुबाला और मीना कुमारी के बारे में बताया. जिनके असल नाम कुछ और थे और पर्दे पर वो दूसरे नाम से जाने जाते थे.

वहीदा रहमान का गुरुदत्त को जवाब
फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला ने भी उनसे नाम बदलने के लिए कहा. राज खोसला ने उनसे कहा कि जो भी न्यू कमर आते हैं वो उन्हीं की शर्तों पर फिल्मों में काम करते हैं. लेकिन सोलह साल की वहीदा रहमान अपनी बात पर अड़ी रहीं. उन्होंने कहा कि ये नाम उनके माता पिता ने बहुत प्यार से रखा है. इसलिए वो नाम नहीं बदलेंगी. वो लोग उन्हें वहीदा के नाम से बुला सकते हैं. बाकी लोग उन्हें वहीदा रहमान के नाम से ही जानेंगे. कुछ समय बाद मेकर्स ने उनकी बात मान ली. और वहीदा रहमान के नाम से ही उनकी फिल्म साइन की गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बताइए इस तस्वीर में कौन सा जानवर छिपा है? अगर आपने ढूंढ लिया, तो आपकी नज़रें बाज जैसी तेज़ हैं
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
स्वीडन: कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की हत्या, टिकटॉक पर लाइव सेशन के दौरान हमलावरों ने मारी गोली
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
अपनी शादी की सालगिरह पर ये एक्ट्रेस फ्री में दिखा रही है ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, मगर जान लें क्या है शर्त
February 20, 2025 | by Deshvidesh News