Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, कितना इजाफा होने की उम्मीद? 

February 12, 2025 | by Deshvidesh News

EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, जल्द बढ़ सकती है PF की ब्याज दर, कितना इजाफा होने की उम्मीद?

Epfo latest update: केंद्र सरकार मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कई फैसले ले रही है बजट के बाद अब सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है. इसके तहत प्रोविडेंट फंड (PF) की ब्याज दर बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. अगर ऐसा होता है, तो यह मध्यम वर्ग (Middle Class) के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकती है.

पीएफ यानी प्रोविडेंट फंड नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी बचत होता है. इस बचत पर सरकार ब्याज देती है. अब सरकार पीएफ पर ब्याज दर बढ़ा सकती है, जिससे मिडिल क्लास के लोगों की इस बचत में इजाफा होगा.

EPFO की बोर्ड मीटिंग में ब्याज दरों को बढ़ाने पर फैसला संभव

चूंकि,  प्रोविडेंट फंड से संबंधित सभी फैसले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) लेता है,ऐसे में अब सबकी नजरें EPFO की अगली बोर्ड मीटिंग पर है, जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर संभावित फैसला लिया जा सकता है. यह मीटिंग 28 फरवरी को होने वाली है. सरकार का पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर है, इसी के मद्देनजर बजट 2025 में सरकार ने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.

पीएफ पर कितना मिलता है ब्याज?

ऐसा नहीं है कि इसी साल पीएफ पर ब्याज बढ़ाने की बात हो रही है, इससे पहले भी दो साल से लगातार सरकार ने ब्याज बढ़ाया है. साल 2022-23 में पीएफ का ब्‍याज दर रिवाइज किया गया था. ब्याज दर 8.15 फीसदी किया गया था. इसके बाद अगले ही साल 2023-24 में इसे फिर रिवाइज करके 8.25 फीसदी किया गया. वर्तमान में पीएफ पर 8.25 फीसदी की दर से ही ब्याज दिया जाता है. 

क्या PF पर बढ़ेगी ब्याज दर?

सरकार ने अभी इस पर आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन PF पर ब्याज दर बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है. खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार पीएफ ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो नौकरीपेशा लोगों को सीधा फाइनेंशियल फायदा होगा.

EPFO के 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को मिलेगा फायदा

देश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत 7 करोड़ से अधिक लोग PF का लाभ ले रहे हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार ने हाल ही में कुछ बड़े बदलाव (EPFO Reforms) किए हैं, जिससे मेंबर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी.

68 लाख पेंशनर्स के लिए नई सुविधा

  • सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लागू हो गया है, जिससे 68 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा.
  • अब किसी भी बैंक से पेंशन निकाली जा सकेगी, यानी बैंक बदलने की झंझट खत्म.
  • पेंशन शुरू कराने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, जिससे रिटायरमेंट के बाद होमटाउन में रहने वालों को आसानी होगी.

PF अकाउंट ट्रांसफर अब और आसान

अब मेंबर्स अपने EPF अकाउंट को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में सिर्फ एक OTP से ट्रांसफर कर सकेंगे.यह बदलाव नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा राहत भरा होगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp