Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Saif Ali Khan Attack: बच्चों के रूम में घूस 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा था हमलावर, फिर यूं किया सैफ अली खान पर हमला 

January 16, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan Attack: बच्चों के रूम में घूस 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा था हमलावर, फिर यूं किया सैफ अली खान पर हमला

गुरुवार को उस वक्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई जब सैफ अली खान पर हमला करने की खबर आई है. गुरुवार सुबह करीब 2 बजे एक अज्ञात शख्स ने उनपर चाकू से हमला किया. इस घटना में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल. साथ ही दो हाउस हेल्प को भी चोट आई है. अब इस पूरी घटना को लेकर नई खुलासे हो रहे हैं, जिसमें अब बताया जा रहा है कि हमलावर सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहा था. मुंबई पुलिस को दिए गए  बयान में सैफ अली खान की मेड एलीयामा फिलिप ने बताया की रात 2 बजे के आसपास उसको सैफ के छोटे बेटे के कमरे में बाथरूम के अंदर एक परछाई दिखी. 

इसके बाद एलीयामा को हमलावर चुप रहने को कहने. जब वह सैफ अली खान के छोटे बेटे को उठाने गई उस समय आरोपी ने मेड पर हमला कर दिया . जब मेड ने आरोपी से पूछा की उसको क्या चाहिए तक उसने 1 करोड़ रुपये की मांग की ,जिसके बाद आरोपी चीखते हुए  कमरे से बाहर भागा और उसकी आवाज सुन कर सैफ अली खान और करीना कपूर कमरे की और भागते हुए आए ,अज्ञात आरोपी से सैफ ने पूछा की वो कौन है और क्या चाहिए तब उसने सैफ पर हेक्सो ब्लेड  से वार कर दिया . घटना में सैफ अली खान को गर्दन के पीछे,दाहिने कंधे के पास,पीठ के बाईं ओर और बाएं हाथ की कलाई और कोहनी के पास चोट लगी थी और उससे खून निकल रहा था,दाहिनी कलाई, पीठ और चेहरे पर भी चोटें आई.

लीलावती अस्पताल के सीओओ ने बयान जारी कर बताया है कि सैफ अली खान की न्यूरोसर्जरी चल रही है. फिलहाल वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें निगरानी में रखा गया है. सैफ अली खान को रात 2 बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्लास्टिक सर्जरी से गर्दन की चोट को ठीक किया गया. मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर 15 टीम का गठन किया है जो आरोपी की खोज कर रही है, मामले में पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बिल्डिंग की फायर एग्जिट की सीढ़ियों से ऊपर गया था .

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp