गुलामों जैसी थी जिंदगी… ओमान से कंपनी का वोट लेकर भागे भारतीय; तय किया 2600KM का खतरनाक समुद्री सफर
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

समुद्री सीमा पर कोस्ट गार्ड की पैनी नजर की वजह ओमान से आई एक बोट समंदर पे पकड़ी गई. इसमें तीन लोग सवार थे. ये छोटी सी बोट तकरीबन 2600 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद दक्षिण के उडुपी के पास पकड़ी गई. तटीय सुरक्षा बल ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.
जांच में क्या हुआ खुलासा?
पुलिस ने इन तीनों का वेरिफिकेशन किया, साथ ही साथ इनके बैकग्राउंड को भी जांचा गया. पुलिस को फिलहाल कोई आतंकी एंगल नहीं मिला. पुलिस ने किसी भी आतंकी एंगल से इनकार किया है.
क्या है पूरी कहानी?
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये सभी ओमान में एक मछली पकड़ने वाली कंपनी में काम कर रहे थे. यहां उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिल रही थी और उन्हें परेशान किया जा रहा था. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि इनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार होता था. इस कारण वे एक वोट की मदद से भारत भाग निकले.
परिवार को सूचना दे दी गई
कोस्टल सिक्योरिटी के एसपी एच. एन. मिथुन ने कहा कि इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल इन्हें इन्हें मैरीटाइम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है.
बहुत खतरनाक था सफर
20 मीटर लंबी इस नाव में सिर्फ 50 लीटर पानी और थोड़ा सा खाने का सामान था. इनका सफर जोखिम भरा था, छोटी सी नाव पर हजारों किलोमीटर का समुद्री सफर .
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली: UCO और AXIS बैंक लूट का खुलासा, जीजा-साले की जोड़ी ऐसे करती थी ATM से रकम साफ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
क्या अश्लील कंटेट पर कुछ कर रहे हैं…: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News