MP में दो लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा अदाणी समूह, पैदा होंगे एक लाख 20 हजार रोजगार
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने आज भोपाल में आयोजित ‘मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025’ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ रहा है. यह कुशल नेतृत्व का ही कमाल है कि आज भारत ग्लोबल ट्रेंड का अनुसरण नहीं करता है, बल्कि वह खुद ट्रेंड सेट कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर से शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों ने अर्थव्यवस्था को गति दी है. अदाणी समूह के प्रमुख ने इस अवसर पर मध्य प्रदेश में दो लाख 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. अदाणी समूह यह निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, स्मार्ट मीटर, माइनिंग और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में करेगा. इससे 2030 तक करीब सवा लाख रोजगार का सृजन होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल का परिणाम क्या निकला है
‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ में गौतम अदाणी ने कहा,” प्रधानमंत्री जी आपके कुशल नेतृत्व में भारत ने हमेशा के लिए अपने आप को बदल लिया है. आपने भारत को एक ऐसे देश में बदल दिया है, जो पहले ग्लोबल ट्रेंड पर चलता था. लेकिन अब वो उन्हें परिभाषित कर रहा है.” उन्होंने कहा, ”आपकी ओर से शुरू की गईं ‘मेक इन इंडिया’,’डिजिटल इंडिया’और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों ने हमारी अर्थव्यवस्था को गति देकर उन्हें आत्मनिर्भरता और नवाचार के युग में बदल दिया है. आज से पहले भारत में इतना आत्मविश्वास कभी नहीं था और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को कभी इतना अधिक महत्व मिला था. उन्होंने कहा कि जब कोई देश खुद पर भरोसा करता है तभी दुनिया भी उस पर भरोसा करती है. प्रधानमंत्री जी, विश्वास का यह पुनरुत्थान अथक प्रयासों से प्रेरित है. ”

‘मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025’ का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया.
एमपी में कैसा है कारोबार का माहौल
गौतम अदाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व कौशल और विकास को लेकर उनकी सोच का जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा,”माननीय मुख्यमंत्री जी आपके प्रशासन का ध्यान कारोबार लायक माहौल बनाने और बुनियादी सुविधाओं के विकास पर है. इस प्रयास ने मध्य प्रदेश को देश में निवेश के लिए तैयार अग्रणी राज्यों में से एक बना दिया है.” उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए राज्य का 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (Gross State Domestic Product) आपके कारोबार समर्थक नीति और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. ”
उन्होंने कहा कि नेतृत्व केवल सड़क और पुल बनाना ही नहीं है, बल्कि यह असीम संभावनाओं के लिए रास्ता बनाना भी है. आप मध्य प्रदेश के लिए यही काम कर रहे हैं. इस काम में अदाणी ग्रुप आपके साथ खड़ा है. उन्होंने जानकारी दी कि अदाणी ग्रुप ने मध्य प्रदेश में अब तक 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और कृषि व्यापार के क्षेत्र में किया है. उन्होंने बताया कि इससे 25 हजार रोगजार का सृजन हुआ है.
मध्य प्रदेश में कितना निवेश करेगा अदाणी समूह

‘मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025’ में शामिल होने के लिए पहुंचे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी.
गौतम अदाणी ने कहा कि आज हमें प्रदेश में एक लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा कर खुशी महसूस हो रही है. यह निवेश पंप स्टोरेज, सीमेंट, स्मार्ट मीटर, माइनिंग और थर्मल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा.उन्होंने कहा कि इस निवेश से मध्य प्रदेश में 2030 तक एक लाख 20 हजार नौकरियों का सृजन मध्य प्रदेश में होगा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अदाणी समूह ग्रीन फिल्ड स्मार्ट सिटी के निर्माण, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट और कोल गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार से बातचीत कर रहा है. इन परियोजनाओं में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह केवल निवेश भर नहीं है बल्कि औद्योगिक और आर्थिक विकास में मध्य प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि हम मध्य प्रदेश को और ताकतवर और समृद्ध राज्य बनाने के आपके संकल्प के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: आज दुनिया भारत की ओर देख रही है… ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, वीडियो देख फैंस बोले- ब्यूटीफुल कपल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप से ही भिड़ गए जेलेंस्की, क्या अमेरिका के बिना रूस से लड़ पाएगा यूक्रेन?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
जू के इस टाइगर को देख हक्के-बक्के रह गए टूरिस्ट, बोले- ये क्या बला है
February 1, 2025 | by Deshvidesh News