खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं संजय दत्त की भांजी, सांची की PHOTOS देख कर फैंस को याद आईं अभिनेत्री नरगिस
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

संजय दत्त (Sanjay Dutt) सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनके पिता सुनील दत्त और मां नरगिस भी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं. उनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए हैं अनेकों कालजई फिल्में, जिनके जरिए आज भी वो फैंस के दिलों में जिंदा हैं. हालांकि संजय दत्त के बाद उनके परिवार से कोई भी फिल्मों में एक्टिव नहीं है, लेकिन उनके परिवार के लोग अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. हम आज बात करेंगे संजय दत्त की भांजी की ,जो बेहद खूबसूरत हैं. उनकी तुलना नानी नरगिस से की जाती है. वह 90 के सुपरस्टार कुमार गौरव (Kumar Gaurav) की बेटी हैं. अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे.
बता दें कि राजेंद्र कुमार और एक्टर सुनील दत्त अच्छे दोस्त थे. ऐसे में सुनील दत्त ने अपनी बेटी नम्रता दत्त की शादी राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव से कर दी. नम्रता दत्त और कुमार गौरव की दो बेटियां हैं सांची और सिया. उनकी दोनों बेटियां बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. सांची की शादी एक्टर बिलाल अमरोही से हुई है. बिलाल ने फिल्म ओ तेरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बता दें कि सांची के मामा संजय दत्त और मासी प्रिया दत्त हैं.
सांची बेहद टैलेंटेड हैं और वह फैशन डिजाइनर हैं. उनका खुद का स्टोर है. सांची ने अपने मामा संजय दत्त समेत कई स्टार्स के लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. उनकी छोटी बहन हैं सिया कुमार. सिया भी बेहद खूबसूरत औ टैलेंटेड हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
स्टेज पर डांसर के साथ थिरकने पहुंचे अंकल, आंटी ने हाथों में उठा लिया ‘हथियार’, फिर जो हुआ, नहीं रुक रही देखने वालों की हंसी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
7 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस स्टारकिड की डेब्यू फिल्म, लेकिन दिखाना चाहते हैं मूवी को यूट्यूब पर फ्री
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
आज सकट चौथ पर इतने बजे होगा चंद्रोदय, इस मंत्र के साथ करें पूजन, प्रसन्न होंगे गणेश
January 17, 2025 | by Deshvidesh News