हेलिकॉप्टर नहीं ये सीलिंग फैन है! कभी नहीं देखा होगा इतना क्रिएटिव पंखा, सोच में पड़े यूजर्स, बोले- किसने बनाया ये मुजस्समा
February 7, 2025 | by Deshvidesh News

Helicopter Fan: सोशल मीडिया पर हर रोज़ अनोखी और अद्भुत चीजें देखने को मिलती रहती हैं. कई बार तो बहुत सी ऐसी चीजें भी देखने को मिल जाती हैं, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी डिजाइन का सीलिंग फैन दिखाया गया है. इस पंखे का डिजाइन ऐसा है कि पहली नज़र में तो आप धोखा खा जाएंगे और ये सोच ही नहीं पाएंगे की ये सीलिंग फैन भी हो सकता है. इस अनोखी और नई डिजाइन के सीलिंग फैन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी कर रहे हैं.
दरअसल, शौक बड़ी चीज है और इसी वजह से अब बाज़ार में भी नई-नई डिजाइन और रेंज के पंखे मार्केट में आ रहे हैं. लेकिन, आपने कभी शायद ही हेलिकॉप्टर फैन देखा होगा. जी हां. हेलिकॉप्टर फैन, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख भी चुके हैं. इस अनोखे सीलिंग फैन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amera_q8_2016 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 54 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बहुत क्रिएटिव है. दूसरे यूजर ने लिखा- किसने बनाया है ये मुजस्समा. तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है भइया ने दहेज में हेलिकॉप्टर मांगा था.
देखें Video:
इस वीडियो में आप देक सकते हैं कि छत से लगा पंखा तेजी से घूम रहा है. पहली नज़र में ऐसा लगेगा कि जैसे ये पंखा नहीं बल्कि हेलिकॉप्टर ही है. क्योंकि पंखे से एक छोटा हेलिकॉप्टर जुड़ा है. जो दिखने में बिलकुल असली हेलिकॉप्टर जैसा ही लग रहा है. नीचे की ओर से देखने पर लग रहा है कि पंखा हेलिकॉप्टर की ब्लेड्स है और वह तेजी से घूम रही हैं. यहां तक कि हेलिकॉप्टर की टेल यानी पूंछ पर लगा पंखा भी घूमता दिखाई दे रहा है. लोगों को ये क्रिएटिव फैन काफी पसंद आ रहा है.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारतीय सेना पाकिस्तान-चीन की और कैसे बढ़ाएगी टेंशन… पढ़ें NDTV से क्या कुछ बोले लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर डीकुना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने बताया कैसे कम होगा कोलेस्ट्रॉल, ये हरे पत्ते हैं बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का KBC स्टाइल Ad हुआ वायरल, मार्केटिंग प्रोफेशनल्स ने बांधे तारीफों के पुल
February 18, 2025 | by Deshvidesh News