MHT CET 2025: महा सीईटी परीक्षा शेड्यूल रीवाइज्ड, अब इस डेट को होंगी पीसीबी, पीसीएम, एमबीए, LLB की परीक्षाएं
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

MHT CET Schedule Revised 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने महा सीईटी 2025 परीक्षा शेड्यूल रीवाइज्ड कर दिया है. अब पीसीबी ग्रुप के लिए महा एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 (अप्रैल 10 और 14 अप्रैल 2025 को छोड़कर) तक चलेगी. पीसीएम ग्रुप के लिए महा एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 (24 अप्रैल 2025 को छोड़कर) को होगी. जो स्टूडेंट इस साल महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में भाग लेने की सोच रहे हैं, वे महा सीईटी की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org से महा सीईटी 2025 परीक्षा रीवाइज्ड शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. पहले ये परीक्षाएं 16 से 27 मार्च, 2025 तक होने वाली थीं. लेकिन अब ये 19 मार्च से 2 मई तक आयोजित की जाएंगी.
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, महा एमएड सीईटी 2025 परीक्षा 19 मार्च 2025 को और महा एलएलबी 3 वर्ष सीईटी 2025 परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी. महा बीएड (जनरल एंड स्पेशल) और बीएड ईएलसीटी सीईटी 2025 परीक्षा 24, 25 और 26 मार्च 2025 को, महा बीपीएड-सीईटी 2025 और महा ए.एचएमसीईटी सीईटी 2025 परीक्षा 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी.
तीनऔर चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम
रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक महा-बीएचएमसीईटी या एमएचएमसीईटी इंटीग्रेटेड सीईटी 2025, महा बीए-बीएड या बीएससी-बीएड (चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)-सीईटी 2025 और महा-बीएड-एमएड (तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स)-सीईटी 2025 परीक्षा 28 मार्च 2025 को होगी. महा-बी डिजाइन सीईटी 2025 परीक्षा 29 मार्च 2025 को होगी.
एमबीए और नर्सिंग एग्जाम डेट
महा-एमबीए या एमएमएस-सीईटी 2025 परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 3 अप्रैल 2025 को, महा-एएसी सीईटी 2025 परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को, महा नर्सिंग सीईटी 2025 परीक्षा 7-8 अप्रैल और महा-डीपीएन/पीएचएन सीईटी 2025 परीक्षा 8 अप्रैल 2025 को होगी.
एलएलबी की परीक्षा अप्रैल में
इनके अलावा, एमएएच-एलएलबी-5 वर्ष-सीईटी 2025 परीक्षा 28 अप्रैल को और एमएएच-बी.बीबीए/बीसीए/बीबीएम/बीएमएस/एमबीए इंटीग्रेटेड/एमसीए इंटीग्रेटेड सीईटी 2025 29, 30 अप्रैल और 2 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी.
महा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट
महाराष्ट्र सेल ने महा सीईटी 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी है. पीसीबी और पीसीएम ग्रुप की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2025 है. हालांकि विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट 22 फरवरी 2025 तक भी अप्लाई कर सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
वह लगातार मेरी पीठ पर चाकू मारने लगा… उस रात क्या हुआ था, जानें सैफ ने क्या क्या बताया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ: बैरिकेडिंग तोड़ भागी भीड़, मची भगदड़, कमिश्नर ने पहले ही दे दी हादसे की चेतावनी, देखें Video
January 29, 2025 | by Deshvidesh News