एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा हुईं अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर वकील ने दी खबर, जानें अब कैसी है हालत
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

सिंगर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा रहमान से तलाक के चलते कुछ महीने पहले चर्चा में थे. ऐसे में अब उनकी एक्स वाइफ सायरा रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. दरअसल, सायरा रहमान की सर्जरी हुई है और इस बात की जानकारी उनकी वकील वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर दी है. वंदना शाह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिमसें उन्होंने बताया कि सायरा की हालत ठीक नहीं थी. क्या कुछ बताया उन्होंने इस पोस्ट में चलिए आपको बताते हैं.
वंदना शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “श्रीमती सायरा रहमान की ओर से, वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बयान जारी करते हैं कुछ दिन पहले सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस मुश्किल वक्त में हमारा ध्यान उनके जल्दी होने पर है”.
इसमें आगे लिखा है, “वो फैंस के अलावा अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और श्री एआर रहमान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. साथ ही वो अभी अपनी प्राइवसी की भी अपील करती हैं. इसे समझने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.”.
गौरतलब है कि पिछले 19 नवंबर को एआर रहमान ने अपनी शादी तोड़ते हुए सायरा से अलग होने का ऐलान किया था. इसे लेकर भी वंदना शाह ने एक अधिकारिक बयान जारी किया था. इस खबर के सामने आने के बाद एआर रहमान के फैंस काफी मायूस हो गए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
स्पेस स्टेशन में फंसीं सुनीता विलियम्स धरती पर कब लौटेंगी? जानिए आया है क्या अपडेट
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : 10 देशों का डेलिगेशन संगम में डुबकी लगाने के बाद हेलिकॉप्टर में क्यों होगा सवार
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
भारत-अमेरिका संबंध… दोनों देशों के रिश्ते पर क्या बोले एलन मस्क? SpaceX में की इंडियन बिजनेस लीडर्स की मेजबानी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News