नीलम शिंदे के परिवार को मिला अमेरिका का वीजा, पिता बोले- ‘कल बेटी से मिलूंगा’, NDTV की खबर का हुआ असर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क दुर्घटना के बाद जीवन के लिए संघर्ष कर रही भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को अमेरिका जाने का वीजा मिल गया है. छात्रा के परिवार ने उसके पास रहकर देखभाल करने के लिए अमेरिका जाने के लिए तत्काल वीजा दिए जाने की मांग की थी. जिसे स्वीकार कर लिया गया है. वीजा मिलने के बाद नीलम के परिवार ने NDTV से खास बातचीत की. नीलम के परिवार ने बताया कि वीजा इंटरव्यू आसान था. कल हम अपने बेटी से मिलने के लिए जाएंगे. बता दें महाराष्ट्र के सतारा की नीलम शिंदे 14 फरवरी को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और तब से अस्पताल में कोमा में हैं. शिंदे के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आईं हैं. सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया था.
नीलम के परिवार को मिला वीजा
- नीलम के परिवार ने दुर्घटना के 48 घंटे बाद वीज़ा के लिए आवेदन किया था.
- लेकिन उन्हें जो साक्षात्कार का समय मिला वह अगले साल के लिए था.
- सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा के अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया था.
- जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है और नीलम के परिवार वालों को वीजा मिल गया है.
- अमेरिका पुलिस ने इस मामले में आरोपी लॉरेंस गैलो को गिरफ्तार कर लिया गया है
- उस पर गंभीर हिट-एंड-रन के आरोप लगाए गए
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को इस मामले को उठाया था. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘‘छात्रा नीलम शिंदे अमेरिका में दुर्घटना में घायल हो गई हैं और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.” सुले ने कहा, ‘‘उनके पिता तानाजी शिंदे, सतारा, महाराष्ट्र से हैं, चिकित्सकीय आपातकाल स्थिति के कारण उन्हें अपनी बेटी से मिलने की तत्काल आवश्यकता है. तानाजी शिंदे ने अमेरिका जाने के लिए तत्काल वीजा के वास्ते आवेदन किया है और उन्हें सहायता की आवश्यकता है.”
आखिर क्या हुआ था नीलम के साथ
14 फरवरी को पुलिस को दुर्घटना की सूचना शाम 7 बजे के करीब मिली थी. शिंदे गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई मिली थी. पुलिस के अनुसार 58 वर्षीय आरोपी लॉरेंस गैलो वाहन से नीलम को टक्कर मारकर भाग गया था. सैक्रामेंटो अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने नीलम को अस्पताल में भर्ती करवाया था. 19 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा, असफलता आखिरी मंजिल नहीं : JEE की छात्रा की सुसाइड वाली खबर पर गौतम अदाणी ने जताया दुख
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
राम तेरी गंगा मैली या बॉबी नहीं यह सुपरफ्लॉप फिल्म थी राज कपूर के दिल के बेहद करीब, बनाने में हो गए थे पूरी तरह दिवालिया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
Bigg Boss 18: शो के सेट से बिना शूटिंग किए लौटे अक्षय कुमार, सलमान खान बने वजह
January 20, 2025 | by Deshvidesh News