Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

LIVE: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम आज होगा ऐलान, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

LIVE: कौन बनेगा दिल्ली का सीएम आज होगा ऐलान, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बुधवार शाम होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भाजपा पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है. बीजेपी की तरफ से समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच बीजेपी का निमंत्रण पत्र भी सामने आ गया है. बीजेपी के निमंत्रण पत्र के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत दोपहर 12 बजे की जाएगी. गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले बुधवार का दिन भी हलचल वाला है. लंबे इंतजार के बाद बीजेपी में आज बैठकों का दौर जारी है. शाम तक सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी. 

यहां जानिए आज दिन भर का अपडेट

दोपहर 1:20 बजे संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म: बीजेपी संसदीय बोर्ड की दोपहर 1:20 बजे बैठक खत्म हुई. बैठक के कुछ ही देर बाद पर्यवेक्षक के नाम के ऐलान होना है.

दोपहर 12:30 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक की हुई शुरुआत: दिल्ली में सीएम पद के नाम की घोषणा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक की शुरुआत हुई. इस बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे. संसदीय बोर्ड की तरफ से 2 केंद्रीय मंत्री को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया. 

 शपथ ग्रहण समारोह का पूरा टाइम टेबल, यहां देखिए

  • 11-12 बजे शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे.
  • 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्रियों आएंगे.
  • 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 
  • 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे.
  • 12:25 बजे प्रधान मंत्री का आएंगे.
  • 12:29 बजे PM मोदी मंच पर आएंगे.
  • 12:30 बजे PM राष्ट्रगान होगा.
  • 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.

 केजरीवाल और आतिशी को भी निमंत्रण
दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp