MahaKumbh 2025: अब महाकुंभ के लिए दिल्ली से प्रयागराज जाना होगा आसान, Air India शुरू करेगी डेली फ्लाइट्स, जानें टाइमिंग
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के दौरान हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने दिल्ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट्स (New Delhi to Prayagraj Flights) शुरू करने का ऐलान किया है. यह कदम उन श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है जो महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Mela 2025) में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं. एयर इंडिया ने 25 जनवरी से 28 फरवरी तक इस रूट पर नियमित उड़ानों की सेवा शुरू करने की घोषणा की है.
दिल्ली-प्रयागराज के बीच हवाई यात्रा की बढ़ी डिमांड
महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन के कारण दिल्ली और प्रयागराज (Delhi to Prayagraj Flights) के बीच हवाई यात्रा की डिमांड बढ़ जाती है. एयर इंडिया अब यात्रियों को दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली (Flights between Delhi and Prayagraj) के बीच सुविधाजनक उड़ानों की सुविधा प्रदान करेगी. इससे यात्रा करने वालों को समय बचाने और बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.
खास बात यह है कि एयर इंडिया इस रूट्स पर एकमात्र फुल सर्विस एयरलाइन होगी, जो यात्रियों को प्रीमियम और इकोनॉमी दोनों ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.
क्या होगा फ्लाइट शेड्यूल?
- 25 जनवरी से 31 जनवरी तक: दिल्ली से फ्लाइट 14:10 बजे रवाना होकर 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी फ्लाइट 16:00 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
- 1 फरवरी से 28 फरवरी तक: दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होकर 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वापसी फ्लाइट 14:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
कहाँ से कर सकते हैं बुकिंग?
दिल्ली से प्रयागराज और प्रयागराज से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से की जा सकती है. यात्रियों को फ्लाइट बुकिंग के लिए जल्द से जल्द इस चैनल्स का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि महाकुंभ के कारण यात्रा की भारी मांग हो सकती है.
महाकुंभ की तैयारी और बढ़ती यात्रा मांग महाकुंभ मेले के चलते प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी में भी भारी वृद्धि हुई है. अब यह शहर 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है. इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, “इस वर्ष महाकुंभ के दौरान फ्लाइट सर्विस तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.”
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए कई ऑप्शन
इसके अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस भी प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रही हैं, जिससे यात्रा करने वालों को और भी विकल्प मिल रहे हैं. पिछले महीने स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ने वाली विशेष दैनिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी. ये सेवाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी.
महाकुंभ 2025 के दौरान दिल्ली-प्रयागराज के बीच एयर इंडिया की डेली फ्लाइट्स (Air India flights to Prayagraj) के शुरू होने से श्रद्धालुओं और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यदि आप इस धार्मिक समागम का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो जल्दी से फ्लाइट बुकिंग करें और अपने यात्रा को आरामदायक बनाएं.
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वालों के लिए खास इंश्योरेंस प्लान, जान लें इसके फायदे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पाक सिंगर-एक्ट्रेस जो नाम बदल कर बॉलीवुड में बनीं सिंगर,’चलो तो कट ही जाएगा सफर’…गाकर हुई मशहूर,कई भाषाओं में सुने जाते हैं उसके गाने
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
GATE 2025 आंसर-की आज, रिस्पांस शीट और क्यूश्चन पेपर पीडीएफ भी होगा जारी अपडेट्स
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
सिर्फ मीठा खाने से नहीं बल्कि इस वजह से भी हो सकता है डायबिटीज, जानें क्या हैं Diabetes Cause
January 30, 2025 | by Deshvidesh News