90s में सलमान खान के साथ हिट फिल्म दे चुकी है ये एक्ट्रेस, जानें आज कहां है ‘साथिया ये तूने क्या किया’ फेम एक्ट्रेस
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड के ‘टाइगर’ सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस ने काम किया है. 1990 के दशक में सलमान खान ने एक के बाद एक फिल्में की थीं और उनकी हर फिल्म में नई एक्ट्रेस देखने को मिलती थी. 1990 के दशक में सलमान खान अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और इस दशक में भाईजान ने कई हिट फिल्में भी दी थी, जिसमें साजन और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्में भी शामिल हैं. 1990 के दशक की शुरुआत में सलमान खान ने फिल्म लव में बतौर एक्टर काम किया था. इस फिल्म की एक्ट्रेस रेवती थी, जो साउथ सिनेमा से बॉलीवुड में आई थीं. आइए जानते हैं आखिर कहां हैं सॉन्ग ‘साथिया ये तूने क्या किया’ फेम एक्ट्रेस.
अब कहां हैं सलमान खान की ये एक्ट्रेस?
बॉलीवुड में कई फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस रेवती आज 58 साल की हैं और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. जानकर हैरानी होगी कि रेवती को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 (2023) में मैथिली मेनन के रोल में देखा गया था. तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ समेत रेवती ने हिंदी सिनेमा में भी कई फिल्मों में काम किया है, इसमें डरना मना है (2003), अब तक छप्पन (2004), फिर मिलेंगे (2004), निशब्द (2007), टू स्टेट्स (2014), मेजर (2022), टाइगर 3 (2023) और द स्टोर टेलर (2025) शामिल है. बतौर डायरेक्टर रेवती मित्र, माई फ्रेंड (2002), फिर मिलेंगे (2004), केरल कैफे (2009), मुंबई कटिंग (2010) और सलाम वेंकी (2022) डायरेक्ट कर चुकी हैं.
जीत चुकी हैं 3 नेशनल अवार्ड
बता दें कि रेवती का असली नाम आशा केलुन्नी है. रेवती ने अपनी फिल्मों से 3 नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं. रेवती एक्ट्रेस और डायरेक्टर होने के साथ-साथ एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी हैं. रेवती ने साल 1986 में सिनेमैटोग्राफर सुरेश चंदन मेनन से शादी रचाई थी. वहीं, इस शादी से कपल को कोई बच्चा नहीं हुआ तो दोनों साल 2002 से अलग रहने लगे. फिर साल 2013 में एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया. वहीं, साल 2018 में रेवती ने खुलासा किया था कि उन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए मातृत्व सुख प्राप्त किया था. रेवती एक शानदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी छावा, 9 दिन में कमा डाले इतने करोड़
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
भारत की इन Top 10 महिलाओं के पास है ‘कुबेर का खजाना’, इनकी ग्लोबल रैंकिंग और नेट वर्थ जान हो जाएंगे हैरान
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Raw milk for skin care : कच्चे दूध को ऐसे लगाएं फेस पर, सारे दाग-धब्बे पड़ सकते हैं हल्के
February 25, 2025 | by Deshvidesh News