KBC के मंच पर कंटेस्टेंट ने की बहू ऐश्वर्या की तारीफ, बिग बी बोले – हां हम जानते हैं…
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

अमिताभ बच्चन इस समय पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में जूनियर वीक की मेजबानी कर रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती से मंत्रमुग्ध एक बच्ची ने दिग्गज एक्ट्रेस से कुछ ब्यूटी टिप्स भी शेयर करने को कहा. इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब काफी शानदार था. जब बिग बी ने केबीसी 16 की कंटेस्टेंट प्रनूषा थमके की विश लिस्ट पर नजर डाली तो पहला नाम उनकी बहू ऐश्वर्या राय का था. उसके बाद के-पॉप और मेमोरी का नाम था. ऐश्वर्या की खूबसूरती के बारे में बात करते हुए कंटेस्टेंट ने कमेंट किया, “सर, ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत खूबसूरत हैं.” चेहरे पर बड़ी स्माइल के साथ अमिताभ ने जवाब दिया, “हां, हम जानते हैं”.
इसके बाद कंटेस्टेंट ने ब्यूटी टिप्स मांगे और कहा, “खूबसूरत जताने के लिए शब्द कम पड़ जाए, इतनी खूबसूरत हैं. सर आप तो उनके साथ ही रहते हैं, कोई टिप्स बताएं खूबसूरती के.” इस पर बिग बी ने जवाब दिया, “देखिए, एक बात बताएं आपको. चेहरे की खूबसूरती, वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की खूबसूरती, वो सबसे अहम रहती है. दिल की खूबसूरती जीवन भर रहेगी आपके पास. आपने दिल को खूबसूरत बनाएं. हमको तो लग रहा है बहुत खूबसूरत है आपका दिल.”
बता दें कि केबीसी के मंच पर अक्सर ही अमिताभ बच्चन के साथ ऐसी मजेदार बातचीत होती रहती है. कभी कोई तोहफे की डिमांड कर देता है तो कभी कोई सक्सेसफुल शादी के मंत्र पूछने लगता है. बिग बी भी बड़े आराम से सवालों के जवाब देते हैं और बातचीत को आगे बढ़ाते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हाथियों पर लहराए हानिया और सिनवार के पोस्टर, केरल में कौन है हमास का हमदर्द? जानें पूरा मामला
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
National Women’s Day: महिलाओं के शरीर में बहुत जल्दी होने लगती है इन विटामिन की कमी, ये चीजें खाकर रखें खुद को हमेशा हेल्दी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
काले ताबूत में लौटे वे… और खून का घूंट पीकर रह गया इजरायल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News