नालंदा में शिक्षक की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, DJ बजाकर दूल्हे की तरह किया गया विदा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Nalanda Teacher Farewell Video: गुरु-शिष्य का रिश्ता कई मायनों में बेहद खास होता है. वो गुरु ही होते हैं जो किसी को जीवन जीने की सीख सिखाते हैं. गुरु के प्रति हर शिष्य के मन में एक विशेष भावना होती है. लेकिन जब फेवरेट टीचर की विदाई होती हैं तो बच्चे अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाते. ऐसा ही एक मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है. जहां एक शिक्षक की विदाई पर बच्चे फूट-फूट कर रोते नजर आए. इस दौरान बच्चों को शांत कराते-कराते टीचर की आंखें भी नम हो गई. टीचर के प्रति बच्चों और ग्रामीणों में इतना सम्मान था कि उन्हें डीजे बजाकर दूल्हे की तरह विदा किया.
टीचर की विदाई के कई वीडियो भी वायरल हुए. जिसमें बच्चे बिलख-बिलख कर अपने शिक्षक को विदाई देते नजर आए. बाद में ग्रामीणों ने टीचर की विदाई समारोह में ढोल-नगाड़े बुलवाए, मानो कोई बारात निकाली हो.
मामला नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड स्थित डुमरी मध्य विद्यालय का है. यहां के शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई पर ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई, मानो वह किसी दूल्हे की तरह विदा हो रहे हों. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भावुक होकर उन्हें विदाई दी, और कई तो फूट-फूटकर रो पड़े.
ढोल नगाड़ों के संग टीचर की विदाई, फूट-फूटकर रोए बच्चे
बिहार के नालंदा में शिक्षक की विदाई में फूट-फूटकर रोए बच्चे, वायरल हुआ वीडियो #Bihar | #Student | #ViralVideo pic.twitter.com/58LTpUp5da
— NDTV India (@ndtvindia) March 1, 2025
14 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त
आदित्य नारायण शर्मा पिछले 14 साल से डुमरी मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. इस दौरान न केवल छात्र-छात्राओं, बल्कि स्थानीय लोगों से भी उनका गहरा लगाव हो गया था. मगर, विभागीय नियमों के तहत अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं, इसलिए विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में यह भव्य विदाई समारोह आयोजित किया.
शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई के लिए विशेष रूप से उनकी गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाया गया. स्कूल प्रांगण में विदाई गीत बजाए गए, जिससे माहौल भावुक हो गया. कई छात्राओं की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें – जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस को 100 की संख्या में बालू माफियाओं ने घेरा, फायरिंग कर छुड़ा ले गए साथी
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
लालू के ‘भारत रत्न’ के लिए जब तेजस्वी ने छोड़ा ‘TTM’ वाला शब्दबाण
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव, टाई ब्रेकिंग रूल सहित जानें यह नियम
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली
January 23, 2025 | by Deshvidesh News