कई समस्याओं के लिए काल है इस फूल का सेवन, फायदे जानकर हर रोज खाने लगेंगे आप
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए सहजन किसी वरदान से कम नहीं है. इसके फूल को कलयुग का अमृत कहा जाता है, क्योंकि इसमें अनेक स्वास्थ्य लाभ छिपे हुए हैं. सहजन के फूल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और खनिजों का समृद्ध स्रोत होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और ताजगी प्रदान करते हैं. आयुर्वेद, सुश्रुत संहिता, अग्नि पुराण में लिखा है कि सहजन पेड़ का हर हिस्सा उपयोगी है. इसका वानस्पतिक नाम मोरिंगा है, जिसकी अनेक प्रजातियां हैं. भारत के अलावा, यह फिलीपींस, मलेशिया और अफ्रीकी देशों में भी पाया जाता है. भारत के हर प्रांत में इसका अलग-अलग पकवानों में प्रयोग होता है. कई पोषक तत्वों के अलावा, ये अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है.
सहजन के फूलों में सूजन को कम करने, हड्डियों की मजबूती बढ़ाने और इम्यून सिस्टम बूस्ट करने की अद्भुत क्षमता होती है. ये फूल पाचन तंत्र का ख्याल रखते हैं और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करते हैं. इतना ही नहीं, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी सहजन के फूल मददगार साबित होते हैं. महान आयुर्वेदिक प्रणेता महर्षि सुश्रुत ने विश्व प्रसिद्ध ग्रंथ ‘सुश्रुतसंहिता’ में इसकी चर्चा शिशु रोगों के संदर्भ में की. उन्होंने लिखा कि इसके फूल से निकलने वाला अमृत तुल्य रस मधुपालन के लिए उपयोगी है.
दूध में बादाम का पाउडर मिलाकर पीने के जबरदस्त फायदे, हड्डियों में भर देगा ताकत, जानें 6 बड़े लाभ
वहीं, इसके फूलों से कील-मुंहासे की समस्याओं से मुक्ति मिलती है और चेहरा खिल जाता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह शरीर में रक्त की सफाई करने में मदद करता है. विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है. सवाल उठता है कि आखिर इसका प्रयोग करें तो करें कैसे? इन फूलों का सेवन विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है, जैसे सूप, सब्जी और चाय में! सुश्रुत संहिता के छठे वॉल्यूम के उत्तरा तंत्र (प्रथम अंक के 14वें पाठ) अनुसार, सहजन पीलिया का रोग दूर करने में भी सहायक होता है.
सहजन की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्मियों के मौसम में एसीडिटी, ब्लीडिंग, पाइल्स जैसी व्याधियों से जूझ रहे लोगों को इसके सेवन से बचना चाहिए. हालांकि, सहजन की ताजी पत्तियों को उबालकर पीना अच्छा और प्रभावशाली होता है. यह मांसपेशियों और हड्डियों की मजबूती के लिए उपयोगी है. सहजन में प्रोटीन समेत कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत रखने में मददगार साबित होते हैं.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जब ‘डील’ पर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को किया खुश और सुना भी दिया
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
एलोवेरा जैल में डालें ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, डैंड्रफ और हेयर फॉल की दिक्कत हो जाएगी दूर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा की सासु मां ने साड़ी पहन कर ढाया कहर, प्रियंका से ज्यादा सास की हो रही तारीफ, देखें वायरल वीडियो
February 6, 2025 | by Deshvidesh News