JioHotstar पर रिलीज हुई ‘मैं ऐसा क्यों हूं’ की नई सीरीज, पढ़ें डिटेल्स
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी लाइफ में कुछ चीजें बार-बार क्यों होती हैं? कभी सफलता बहुत करीब आकर दूर क्यों चली जाती है? कुछ लोग हमेशा सही मौके पर सही फैसले कैसे ले लेते हैं, जबकि कुछ हर बार गलती कर बैठते हैं? अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल उठते हैं, तो अब इनका जवाब आपको मिलेगा एस्ट्रो अरुण पंडित की नई और दिलचस्प सीरीज “मैं ऐसा क्यों हूँ?” में, जो JioHotstar पर लॉन्च हो चुकी है.
पहले के जमाने में एस्ट्रोलॉजी को समझना बहुत मुश्किल था. इसकी गहराइयों में उतरने के लिए कठिन गणनाएँ और भारी-भरकम किताबें पढ़नी पड़ती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एस्ट्रो अरुण पंडित ने इस रहस्यमयी विद्या को आसान, मजेदार और प्रैक्टिकल तरीके से समझाने का बीड़ा उठाया है. इस शो में आपको ग्रहों की चाल, कुंडली के राज़ और आपकी लाइफ की घटनाओं का गहरा कनेक्शन देखने को मिलेगा.
कैसे बदलेगी आपकी ज़िंदगी?
यह शो सिर्फ भविष्य बताने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपकी लाइफ के हर छोटे-बड़े पहलू को समझने में मदद करेगा. इसमें आपको यह जानने का मौका मिलेगा कि आपकी कुंडली में कौन-से ग्रह आपको सपोर्ट कर रहे हैं और कौन-से रुकावटें पैदा कर रहे हैं. अगर आपको करियर में बार-बार देरी हो रही है, रिलेशनशिप में तनाव बना हुआ है, या आप सही फैसले नहीं ले पा रहे हैं, तो यह शो आपको नई राह दिखाएगा. इस सीरीज में क्रोध को कंट्रोल करने, सही समय पर फैसले लेने और अपने जीवन में बैलेंस लाने के अनोखे तरीके भी बताए जाएंगे. इसमें हर विषय को इतनी सहजता और रोचकता से पेश किया गया है कि GenZ से लेकर हर उम्र के लोग इसे आसानी से समझ सकें.
हर शुक्रवार मिलेगा एक नया एपिसोड
शो के पहले 4 एपिसोड लाइव हो चुके हैं, और अब हर शुक्रवार एक नया एपिसोड रिलीज़ होगा, जो आपकी ज़िंदगी को नए नजरिए से देखने में मदद करेगा. यह सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक गाइड है, जो आपको खुद को समझने और अपनी तकदीर को सही दिशा में मोड़ने में मदद करेगी. तो अगर आप भी अपनी लाइफ के छिपे हुए राज़ जानना चाहते हैं, तो “मैं ऐसा क्यों हूँ?” को JioHotstar पर जरूर देखें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, ऑडिशन देने जा रहे थे एक्टर
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
SBI ने रिटायर्ड ऑफिसर के लिए निकाली नौकरी, 1194 पदों के लिए आवेदन शुरू, 13 शहरों में होंगी भर्तियां
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका में आज से ‘ट्रंप युग’, 100 बड़े आदेश तैयार, हिट लिस्ट पर ये मुद्दे; ऐसा रहा है पूरा सफर
January 20, 2025 | by Deshvidesh News