जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में प्यार का इजहार, पायलट ने अनाउंसमेंट कर किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड हुई इमोशनल
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

Pilot Heartwarming Mid-Flight Proposal: इंटरनेट पर इन दिनों एक मैक्सिकन पायलट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को बिल्कुल अलग अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
हवा में किया रोमांटिक प्रपोजल (Pilot Surprise GF By Proposing In Plane Video)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट अपनी प्रेमिका को प्लेन में सफर के दौरान एक खास सरप्राइज़ देता है. जैसे ही फ्लाइट ऊंचाई पर पहुंचती है, पायलट माइक के जरिए अनाउंसमेंट करता है और अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करता है. यह सुनते ही लड़की चौंक जाती है और इमोशनल हो जाती है. कुछ ही पलों में वह “हां” कह देती है और फ्लाइट में बैठे यात्री इस खास पल को तालियों से सेलिब्रेट करते हैं.
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो (Pilot surprises girlfriend flight proposal)
इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने इसे “सपनों जैसा प्रपोजल” कहा, तो कुछ ने इसे “अब तक का सबसे रोमांटिक मोमेंट” बताया. इंस्टाग्राम, ट्विटर (X) और फेसबुक पर लोग इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे प्रपोजल (Pilot Viral Video)
यह पहली बार नहीं है जब किसी पायलट ने फ्लाइट में प्रपोज किया हो. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां पायलट्स ने अपने अनोखे अंदाज में गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया है. कुछ ने कॉकपिट में बोर्ड पर लिखकर, तो कुछ ने आसमान में मैसेज दिखाकर अपने प्यार का इज़हार किया है.
इंटरनेट पर कैसी रही लोगों की प्रतिक्रिया? (pilot proposes girlfriend video)
वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “वाह…ऐसा प्रपोजल तो हर लड़की का सपना होता है.” दूसरे यूजर ने लिखा,”इस पायलट ने तो रोमांस की उड़ान भर दी.” तीसरे यूजर ने लिखा, “क्या खूबसूरत मोमेंट था, देखने में मज़ा आ गया.” यह वीडियो पायलट और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग को दिखाता है. यह अनोखे अंदाज में प्रपोज करने का एक शानदार उदाहरण है. सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
ये भी पढ़ें:- 7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे ‘E’ को ढूंढ सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सिंघन अगेन की तरह करण जौहर की इस फिल्म में भी नजर आते 7 एक्टर, मगर इस वजह से हुआ बंटाढार
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
‘हद से ज्यादा प्यार बन सकती है दीवानगी’, एक साइको किलर की कहानी दहला देगी दिल, राम गोपाल वर्मा की ‘साड़ी’ का ट्रेलर रिलीज
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
आपके समर्थन के लिए धन्यवाद : अमेरिकी राष्ट्रपति से तीखी बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News