‘हॉटसीट’ नई दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल
January 15, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली की सबसे हॉट सीट के दो बड़े नाम आज नामंकन पत्र दाखिल करेंगे. हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा पर्चा भरेंगे. केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर भी जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की. लिखा, “आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.” केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी इस अवसर पर उनके साथ होंगी.
वहीं, प्रवेश वर्मा ने लिखा, “हर हर महादेव. नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया. उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी. आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा.”
?BREAKING | नामांकन से पहले वाल्मीकि मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल @jayakaushik123 | @ashwinesingh | #ArvindKejriwal | #AAP | #DelhiElection2025 | #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/7Cz87sxGJj
— NDTV India (@ndtvindia) January 15, 2025
क्यों नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल
नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सामना दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा दिवंगत पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की हैट्रिक लगाने वाली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सुपुत्र हैं. 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल उतरे और जीतते ही चले गए. उन्होंने शीला दीक्षित को पटखनी दी थी.
केजरीवाल नई दिल्ली से 3 बार मैदान में
नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने 3 बार चुनाव लड़ा, और तीनों बार भारी अंतर से अपना सिक्का जमाया. 2013 में शीला दीक्षित को 25,864 मतों के अंतर से हराया. 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31,583 वोटों के अंतर से मात दी थी. 2020 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील यादव को 21,697 वोटों से शिकस्त दी. लेकिन इस बार की टक्कर पिछले मुकाबलों से इतर है. 2025 के चुनावों में उनका मुकाबला दो पूर्व सांसदों संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा से है. यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा चर्चा वाली सीट बन गई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का जज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Chhava के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे विक्की कौशल, इस बड़े एक्टर की इनकार के बाद मिला विक्की को मिला रोल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
मोहब्बत का महीना और चढ़ा इश्क का बुखार! चर्चा में क्यों हैं ये 2 लव स्टोरी ऑफ बिहार
February 13, 2025 | by Deshvidesh News